18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भदौरिया का हुआ जोरदार स्वागत

पवन शर्मा,

भिण्ड। जिले के अटेर क्षेत्र में स्थित गाँव उदोतपुरा के निवासी संतोष भदौरिया को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है। संतोष भदौरिया लंबे समय से करणी सेना में काम कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व ही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा मध्यप्रदेश में फेरबदल किया गया जिसमें भिण्ड निवासी संतोष भदौरिया को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया।

प्रदेश अध्यक्ष बनने का बाद संतोष भदौरिया अटेर विधानसभा के सुरपुरा, कोसड किशूपुरा पहुंचे जहां उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संतोष भदौरिया ने सभी लोगों का आभार जताया और उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा।

इस अवसर पर कुलदीप भदोरिया कोसड, राजू भदोरिया, शिवम भदोरिया, अजय भदोरिया, विवेक भदोरिया, संजू भदोरिया, कृष्णवीर भदोरिया, सत्यम भदोरिया ,मानवेंद्र भदोरिया, किशूपुरा,उदयभान भदोरिया अंगदपुरा,सुंदर भदोरिया , राहुल भदोरिया,कल्लू भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Headlines Today 24

Related posts

निक्षय मित्र अभियान के तहत बांटा गया पोषण आहार, निक्षय मित्रों का किया गया सम्मान, जानें इस योजना के बारे में

Headlines Today24

प्रत्येक आत्मा में परमात्मा बनने की शक्ति विद्यमान है- गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज

Headlines Today24

बच्चों के संग पानी के बीच बिखेरे योग के विविध रंग

Headlines Today24