34.8 C
Bhind
March 25, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, बरासों पुलिस ने 14 घण्टें में किया खुलासा

पवन शर्मा


भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में बरासों थाने क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या का खुलासा करने को थाना प्रभारी बरासों को निर्देशित किया गया।
बरासों थाना प्रभारी सीपीएस चौहान से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि 21-22 जून की दरम्यानि रात्रि को तकरीबन 12 से 1 बजे के बीच सूचना मिली की ग्राम कुडरियापुरा में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जैसे ही शव पड़े होने की सूचना मिली तो पुलिस ने बिना देर किये तत्काल घटनास्थल पर पहुुँचकर देखा तो एक व्यक्ति बस के पास मृत अवस्था में पड़ा है और एक व्यक्ति उसके पास बैठा है, जब उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने बताया कि मृतक किट्टू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र रामभरोसे जाटव निवासी नयागाँव का शव है, जब मौत का राज पूछा तो उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उक्त मृतक को मारकर यहाँ फैंक गया है, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी थी, तभी जाँच पड़ताल में पुलिस ने बस में सो रहे क्लीनर से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक और और उसका दोस्त ग्राम नयागाँव से रोशन कुशवाह की लडक़ी की लगुन फलदान लेकर बस से आये थे, सभी लोग शादी समारोह में थे ये दोनों वहाँ से खाना खाकर लौट आये और उक्त मृतक के शव के पास बैठा मिला व्यक्ति दोनोंं लोग बस की छत पर चढ़े हुये थे, इन दोनों में विवाद होने की आवाज आ रही थी पर में सो रहा था इतना मुझे याद है, जब प्राथमिक पूछताछ की तो उक्त दोस्त ने सारा राज ताश की पत्तों की तरह उगल दिया, उसने बताया कि शराब खरीदकर लाने और उसके बाद पीने पर विवाद हुआ तभी मृतक के द्वारा मेरे साथ वे-रहमी से मारपीट की गई, तभी मुझे मौका मिलते ही मैंने उक्त मृतक को छत से ढक्का दे दिया और वह सीधे मुँह के भर गिरा तभी उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बरासों पुलिस ने पुलिसिया अंदाज में पूछा तो उगला राज
बरासों थाना प्रभारी सीपीएस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को जब इस घटना के बारे में पूछा तो उसने पहले तमाम प्रकार से इधर-उधर घुमाया, लेकिन जब पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो उक्त आरोपी ने मृतक की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध 302 भादवि 3,2वी, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
खुलासा करने में इनकी रही विशेष भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में बरासों थाना प्रभारी सीपीएस चौहान, अमायन थाना प्रभारी सुनील सिकरवार, एएसआई आरडी चौधरी, एएसआई दलवीर तोमर, प्रधान आरक्षक जुगराज सिंह चौहान, दीपक करोटिया, सतेन्द्र सिंह यादव, रायसिंह गुर्जर, रामबरन सिंह, शिवशंकर कुशवाह की विशेष भूमिका रही।

Headlines Today 24

Related posts

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी के नेतृत्व में भाजपा के इस मंडल ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिवस

Headlines Today24

दोस्त का कॉल आने पर झगड़े में पहुंचा युवक! गोली लगने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

Headlines Today24

सदर विधायक ने किया मकर संक्रांति समारोह का आयोजन

Headlines Today24