35 C
Bhind
April 29, 2025
Headlines Today 24
भिण्डराजनीति

भिंड दतिया लोकसभा का प्रभारी यादव और सह प्रभारी बने पाठक, विष्णु एवं प्रिंस

भिंड। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी व पार्टी प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार की सहमति से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने लोकसभा चुनाव के निमित्त युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक को भिंड दतिया लोकसभा चुनाव एवं युवा चौपाल यूथ कनेक्ट का सह प्रभारी बनाया है।अतुल रमेश पाठक के साथ ही विश्व प्रताप सिंह उर्फ विष्णु राजावत एवं प्रिंस दुबे को भी सहप्रभारी बनाया गया है। जबकि कुलदीप यादव को प्रभारी बनाया गया है।


इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि इस जिम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। पाठक ने कहा इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक कीर्तिमान स्थापित करेगी।


यादव को प्रभारी जबकि पाठक, विष्णु एवं प्रिंस को लोकसभा के सह प्रभारी बनाए जाने पर कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय, भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, लहार विधायक अम्बरीष शर्मा, जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अशफाक खान, मंडल अध्यक्ष टीपू भदौरिया, अमित जैन, शेरू पचौरी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत, भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन, मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी, शिवेंद्र बंटी शुक्ला, सूरज बरुआ, आशुतोष शर्मा नंदू आदि लोगों ने बधाई दी।

Headlines Today 24

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को दिया गया उपहार प्रशंसनीय,सराहनीय एवं अभिनंदनीयः सरोज जोशी

Headlines Today24

प्रियंका गांधी की रेली से भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू होगी- हेमंत कटारे

Headlines Today24

निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाया डराने-धमकाने का आरोप, केबल नेटवर्क की काटी गई केबिल्स

Headlines Today24