परानिधेश भारद्वाज,
भिण्ड शहर में स्थित एमजेएस ग्राउंड पर आयोजित की जा रही स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह भदौरिया बंटी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मोतीझील इटावा बनाम तपोभूमि मुरैना के मध्य खेला गया। जिसमें इटावा की टीम ने मुरैना को 6 विकेट से हराकर फाइनल पर कब्जा जमाया। फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय देपुरिया (बीडीसीए उपाध्यक्ष), मंगली चौधरी, डॉ. शैलेंद्र परिहार, जीवन सिंह, आनंद द्विवेदी, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, हरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सिंह (पिंकी), शेलू नुन्हाटा, सौरभ परमार, राजेश तोमर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फाइनल के लिये शुभकामनाएँ दी।
लेदर की बॉल से खेले गए इस टूर्नामेंट में इटावा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए मुरैना को 219 रनों पर आल आउट कर दिया।मुरैना की तरफ़ से बल्लेबाज लकी बघेल ने 44 और त्वरीक ने 47 रन बनाये। इटावा के गेंदबाज़ देवांश ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके। 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इटावा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4 विकेट जल्दी खो दिए। लेकिन अभिषेक श्रीवास्तव 69 रन नोट आउट एवं रमन कुमार 43 रन की बदौलत इटावा ने यह मुकाबला 6 विकेट से आसानी से जीत लिया।
इटावा की तरफ़ से अभिषेक श्रीवास्तव मेन ऑफ़ द मैच बने। मेन ऑफ़ द सीरीज पियूष द्विवेदी मुरैना टीम (79 रन, 9 विकेट) रहे। बेस्ट बल्लेबाज़ मुरैना के लवकुश बघेल 144 रन, बेस्ट विकेट कीपर अभिषेक श्रीवास्तव इटावा टीम (129 रन , 7 स्टंपिंग), बेस्ट बॉलर विजय पाल इटावा टीम (10 विकेट) रहे। उक्त जानकारी टूर्नामेंट संयोजक अटल त्रिपाठी के द्वारा दी गई।
इस दौरान धर्मेंद्र सिंह भदोरिया पिंकी ने अपने भाई स्व. लोकेंद्र सिंह बंटी को याद करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ ही जिंदा दिल इंसान भी थे। वह बेहद ही शांत स्वभाव के थे। उनके जाने से भिंड क्रिकेट की बड़ी क्षति हुई। उन्होंने खिलाड़ियों को सफलता के गुरुमंत्र भी दिए। मैच के दौरान कमेंट्री एवं मंच संचालन पूर्व क्रिकेटर हरेंद्र उर्फ बॉबी शर्मा द्वारा किया गया।
वीडियो में सुनिये क्या कहा धर्मेंद्र सिंह पिंकी भदौरिया ने…
फाइनल में मुख्य रूप से संदीप परिहार (U15 चयन समिति सदस्य चंबल डिवीज़न), दीपक बरेठा,डॉ. विजय प्रताप सिंह(स्पोटर्स फ़िज़ियोथेरपिस्ट) , रामशरण सिंह राजावत (पूर्व सरपंच), शैलेंद्र सगर, आशु भदौरिया, पंकज साँकरी, अतुल भदौरिया, अजय भजपुरा, अंपायर पुष्पेन्द्र बघेल (यूवी),शिवु। स्कोरिंग राकेश और कमेंटर विक्की भदोरिया, आयुष द्वारा की गई। वरिष्ठ क्रिकेटर अंकित जामपुरा, नीलेश कुशवाह, अंकित यादव, आयुष, देवराज आदि उपस्थित रहे और फाइनल मैच का आनंद लिया ।