कलेक्टर ने शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने के दृष्टिगत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुये आदेश जारी किया
भिण्ड। जिले के समस्त स्कूलों में कक्षाएं 9 बजे से पहले नहीं लग सकेंगी। सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुये विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुये आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश दिया है कि कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसई/केन्द्रीय विद्यालय एवं समस्त प्रकार के विद्यालय/शैक्षणिक संस्थायें प्रातः 9.00 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।