परानिधेश भारद्वाज,
भिण्ड- न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ, भारत के प्रांतीय आहवान पर मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में 9 जून दिन रविवार को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाली करने हेतु एनपीएस अधिकारी कर्मचारियों ने फिर से एक जुट होकर हुंकार भरी है।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज सिंह भदोरिया ने कहा कि देश और प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के कारण कर्मचारी अपनी आवाज नहीं उठा पा रहे थे। अब राजनीतिक स्थिरता आ गई है, नई सरकारों का गठन हो गया है, अतः हम अपनी बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन की मांग पुरजोर तरीके से देश प्रदेश शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला ने कहा कि यदि सत्ता पक्ष हमारी बात नहीं मानेगा तो हम मजबूत विपक्ष के सहारे अपनी बात को शासन तक पहुंचाएंगे
जिला अध्यक्ष गगन शर्मा ने बताया कि हम अपने संगठन में और नए सदस्यों को जोड़कर नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे और संगठन को मजबूत करके पुरानी पेंशन बहाली हेतु नए सिरे से प्रयास करना प्रारंभ करेंगे।
इस बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेश चंद तिवारी, संतोष यादव, राम सजीवन भारद्वाज, इंद्रपाल सिंह कुशवाह, गजराज सिंह भदोरिया, नवल सिंह यादव, मोहम्मद शकील, मनीष यादव, मुकेश राठौर, संतोष भदौरिया, महावीर शाक्य एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।