25.8 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने को जनता आतुर – रामशेष बघेल

21 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में लोगों से ग्वालियर पहुंचने की अपील

पवन शर्मा,

भिण्ड।आगामी 21 जुलाई को ग्वालियर व्यापार मेला में आयोजित विशाल जनसभा तथा चुनावी शंखनाद कार्यक्रम में पधार रही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा को सफल बनाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी सामान्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामशेष बघेल ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 14 कारस देव बाबा मंदिर पर मीटिंग कर जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की लोगों से अपील की। वही प्रदेश अध्यक्ष रामशेष बघेल ने कहा काफी लंबे समय से विराजमान भारतीय जनता पार्टी की कुशासन बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और उसे सबक सिखाने के लिए भिंड जिले के साथ-साथ समूचे प्रदेश की जनता आतुर हैं और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापस लाने हेतु काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

वहीं श्री बघेल ने यह भी कहा भिंड जिले में एक लाख से अधिक जनसंख्या के लोगों के पहुंचने का पूर्ण विश्वास है। साथ ही चंबल में होने वाली जनसभा आगामी विधानसभा चुनाव की दशा व दिशा तय करेगी। वही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की भी अपील की है।

मीटिंग के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस समन्वय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामशेष , महेश जाटव ,अफसर खान, तुलाराम बघेल पूर्व पार्षद केदार बघेल आनंद बघेल संदीप बघेल राजू बघेल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Headlines Today 24

Related posts

कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर भाजपा नेत्री का पलटवार

Headlines Today24

लंपी वायरस से मृत गायों को वेसली नदी में फेंके जाने का मामला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की सीएमओ को बर्खास्त करने की मांग

Headlines Today24

25 हजार की रिश्वत लेते हुए सब इंजीनियर को ईओडब्ल्यू ने दबोचा

Headlines Today24