35 C
Bhind
April 29, 2025
Headlines Today 24
देशभिण्ड

नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा “प्रेरणा” राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित

परानिधेश भारद्वाज,

भिण्ड। रक्तदान के क्षेत्र में विगत 16 वर्षों से कार्य कर रही समाजसेवी संस्था नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा भिंड शहर स्थित गीतांजलि गार्डन (बद्री प्रसाद की बगिया) में रक्तदाताओं और उससे जुड़ी समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय सम्मान समारोह कार्यक्रम “प्रेरणा” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश भर में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों एवं समाज सेवी संस्थाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान से जुड़े अतिथियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिसमें 177 बार रक्तदान करने वाले राहुल जी एवं 147 बार रक्तदान कर चुके उदय हजारे जी के साथ ही कई जिलों एवं राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, भिंड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रहे राज्य पुलिस सेवा अधिकारी अमृत मीणा, समाजसेविका रमा दीदी, वरिष्ठ पत्रकार भानु श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे, रिटायर्ड आईएएस लेखक राजीव शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समाजसेविका नम्रता जैन एवं नवजीवन सहायतार्थ संगठन की संस्थापिका नीतेश जैन कार्यक्रम में मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में रक्त वीरों और रक्तदान से जुड़ी समाज सेवी संस्थाओं के सम्मान के साथ ही भिंड जिले में अन्य क्षेत्रों में भी कार्यरत समाजसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुदिता भारद्वाज एवं गणेश भारद्वाज के द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन ज्योति तोमर के द्वारा किया गया।

“प्रेरणा” राष्ट्रीय सम्मान समारोह में बोलते हुए श्री श्री 108 आचार्य श्री विनय सागर महाराज ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से सबको प्रेरित किया और नवजीवन के कार्य की सराहना की, साथ ही उन्होंने इस तरह के पवित्र कार्य करने हेतु अन्य समाज से भी संगठनों का आवाहन भी किया। उन्होंने कहा नवजीवन रक्तदान के साथ-साथ विविध गतिविधियों में भी सक्रिय है यह समाज के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है। हमें इससे सीख लेनी चाहिए।

जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान से पवित्र कोई कार्य नहीं हो सकता। सभी समाज सेवी संगठन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रक्तदान जैसे पवित्र कार्य को बेहद सुचिता, समन्वय और संजीदगी के साथ संपन्न करें अन्यथा इसकी गरिमा कम हो जाएगी। आज के आयोजन पर नवजीवन सहायतार्थ संगठन के प्रयास की सराहना करता हूं आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहें ऐसी अपेक्षा भी करता हूं। रक्तदान जैसा कार्य अतुलनीय है इसे विस्तार देने की आवश्यकता है।

पूर्व आईएएस शहडोल कमिश्नर रहे राजीव शर्मा ने कहा कि भिंड के लोगों में बहुत उत्साह है, बहुत प्रतिभा है। आज का यह कार्यक्रम देखकर मैं उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि भिंड को संवारने के लिए मुझे एक बहुत बड़ा परिवार मिल गया है। रक्तदान के साथ-साथ जो भी सकारात्मक गतिविधि आप करेंगे मैं आपके साथ खड़ा दिखाई दूंगा।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे डॉ रमेश दुबे ने कहा नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा आज देश भर के जिन रक्त वीरों को यहां पर सम्मानित किया गया है उनको मैं नमन करता हूं और संगठन को बधाई देता हूं। साथ ही भिंड में इस तरह के विकास की निरंतर शुरुआत हो इसके लिए जब भी मेरी आवश्यकता हो मुझे याद करें मैं सदैव साथ रहूंगा।

डीसीपी अमृत मीणा ने कहा लगभग 8 वर्ष बाद में भिंड में आया हूं, नवजीवन सहायतार्थ संगठन एकमात्र संगठन था जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। उनका इतना विस्तृत परिवार देखकर आज मन बेहद प्रसन्न है। समाज के हर वर्ग को इस विषय के बारे में अभी जागरूक होने की आवश्यकता है और मुझे विश्वास है कि अब वह दिन दूर नहीं जब भिंड जिले से रक्तदान महादान जैसे पावन कार्यों की गूंज विश्व स्तर पर सुनाई देगी।

147 बार रक्तदान उदय हजारी ने कहा मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य रक्तदान करना ही है, जो इस जीवन की आखिरी सांस तक निभाता रहूंगा। मुझे पता है कुछ चिकित्सकीय व्यवधान होते हैं लेकिन प्रेरक के रूप में सदैव रक्तदान जैसे पवित्र कार्य में अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहूंगा।

177 बार रक्तदान कर चुके राहुल सोलाकर ने कहा मैं इस कार्यक्रम में आकर आज बहुत प्रसन्न हूं। मुझे एक बहुत बड़ा परिवार मिल गया है और अब यह मेरा अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान बन चुका है। नवजीवन ने मुझे प्रेरक के रूप में सम्मानित कर बड़ी जिम्मेदारी दी है इसका निर्वहन करुंगा।

जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदोरिया ने कहा प्रेरक की भूमिका सबसे बड़ी होती है। यदि हम सही रूप से प्रेरक हो पाए तो रक्तदान जैसे अभियान की अलख हर किसी के जुबान पर होगी। नवजीवन सहायतार्थ संगठन का यह कार्य बेहद पुनीत पवित्र और प्रेरणा देने वाला है।

प्रेरणा नामक इस कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष पिंकू शर्मा व नवजीवन परिवार के समस्त लगनशील व कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं के सहित जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, बसव और एमएसडब्ल्यू के छात्र, मेंटर्स, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Headlines Today 24

Related posts

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज में सिटी सेंट्रल स्कूल के प्रतिभागियों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

Headlines Today24

बाजरा खरीदी शुरू नहीं की गई तो जबरदस्त आंदोलन की चेतावनी

Headlines Today24

बिपरजॉय की बारिश, पड़ोस में निर्माण के चलते दो मंजिला मकान धराशाई

Headlines Today24