By- परानिधेश भारद्वाज,
भिण्ड। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में भिण्ड शहर में दो दिवसीय योग चिकित्सा विज्ञान एवं ध्यान शिविर का आयोजन स्थानीय सब्जी मंडी स्थित राजेन्द्र पार्क में किया जायेगा। 13 एवं 14 फरवरी को सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक पूज्य साध्वी देवादिति जी के सान्निध्य में इस योग ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
महिला पतंजलि योग समिति भिण्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग, मोटापा, गैस, कब्ज, कमर दर्द, सरवाईकल स्पोंडिलाइटिस, एलर्जी, दमा, अस्थमा, माइग्रेन, डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द आदि रोगों के निवारण से संबंधित योग अभ्यास कराया जायेगा। साथ ही निशुल्क हेल्थ मेडीकल चेकअप भी किया जाएगा। महिला समिति द्वारा सभी आयु वर्ग के लोगों से योग चिकित्सा शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की गई है।
