पवन शर्मा,
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, मेहगांव एसडीओपी आर के एस राठौर के मार्ग दर्शन में मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 20 वाहनों पर कार्रवाई की है। मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवरलोड वाहन चलने वाले, बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहन एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों पर कार्यवाही की है, जिसमें 53300 रूपए समन शुल्क वसूला गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा, Asi अजय गौतम, Asi राजेंद्र गुर्जर, आरक्षक प्रदीप तोमर, मुनेश, धीरज, पदम, गौरीशंकर, दिनेश, राघवेंद्र, अवधेश, हेमंत की मुख्य भूमिका रही

