परानिधेश भारद्वाज,
भिण्ड। जिला अभासिक संघ के निर्वाचन होने हैं, ऐसे में निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किए गए एडवोकेट राम किशोर भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि भिंड जिला अभिभाषक संघ की निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में सबसे पहले जिला अभिभाषक संघ की वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी रामकिशोर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्य प्रदेश से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जो निर्देश प्राप्त हुए हैं उनमें निर्वाचन से संबंधित मुख्य बिंदु हैं-
ऐसे ही अधिवक्ता जो नियमित रूप से संघ का सदस्यता शुल्क जमा करते आ रहे हैं और उन्होंने अंतिम तिथि से पहले सदस्यता शुल्क जमा किया हो और एमपी ऑनलाइन के माध्यम से वेरिफिकेशन करवाया हो वही मतदान के पात्र होंगे। साथ ही ऐसे सभी अधिवक्ता जिनका नामांकन एक अप्रैल 2011 के बाद हुआ है उन सभी अधिवक्ताओं द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से डिक्लेरेशन फॉर्म भरने थे अगर उन्होंने फॉर्म नहीं भरे हैं तो अभी फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद उनके नाम भी वोटर लिस्ट में जोड़ दिए जाएंगे। साथ ही जिन अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल आफ इंडिया की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कि है वह अधिवक्ता मतदान के पात्र नहीं होंगे। वन बार वन वोट नियम के चलते जिन अधिवक्ताओं ने जहां मतदान स्थल दिया है वह वहीं पर वोट कर सकेंगे।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोटर लिस्ट और अन्य प्रक्रिया के लिए जो तिथियां निर्धारित की हैं वह इस प्रकार हैं।
– जिला अभिभाषक संघ का सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
– जबकि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 25 नवंबर 2025 को किया जाएगा
– इसके बाद मतदाता सूची के दावे आपत्ति 3 दिसंबर 2025 तक लिये जाएंगे
– वहीं दावे आपत्तियों के निराकरण दिनांक 15 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
– इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।
निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशित होने के बाद किसी भी समय मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जा सकती है।

