23.3 C
Bhind
February 11, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

बाल मेले में बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी जमकर लिया खानेपीने और खेलों का आनंद

परानिधेश भारद्वाज,

भिण्ड। शहर के वार्ड नंबर6 वीरेंद्र नगर में स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने ही खाने पीने और विभिन्न खेल गतिविधियों के स्टॉल लगाए। जिसमें बच्चों के साथ ही उनके पेरेंट्स को भी बुलाया गया। बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी स्कूल में पहुंचे और बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर खाने पीने का आनंद लिया। बाल मेले में बच्चों द्वारा तरह तरह की खाने पीने की चीजों के स्टॉल लगाए थे। कुछ बच्चों द्वारा खेल गतिविधियों के स्टॉल भी लगाए गए जिनको भी बड़े और बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।


बाल मेले की शुरुआत शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इससे बच्चों में जीवन जीने की कला विकसित होती है और कार्य करने की ललक भी बढ़ती है। उन्होंने बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स पर खाने पीने का आनंद भी उठाया। उनके साथ ही स्कूल के डायरेक्टर भानुप्रताप सिंह एवं एडवोकेट ओमप्रताप सिंह भदौरिया, ब्रजेश भदौरिया भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्कूल की संचालिका अर्चना भदौरिया ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान की भी बहुत आवश्यकता होती है और इसी से उनका सर्वांगीण विकास होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन की तैयारियों से लेकर व्यवस्थाओं की सभी जिम्मेदारी स्कूल के बच्चों को ही दी गई। जिसमें टीचर्स द्वारा उनका मार्गदर्शन किया गया।

Headlines Today 24

Related posts

अभिभाषक संघ ने दिया जस्टिस फ़ॉर भिण्ड कैम्पेन को समर्थन

Headlines Today24

दिनदहाड़े हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी मय हथियार के पुलिस की गिरफ्त में

Headlines Today24

काम और क्रोध के वेग को सहने वाला ही योगी एवं जीवित अवस्था मे ही मुक्त है- शंकराचार्य

Headlines Today24