25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

वैद्य जनमेजन शर्मा की पुण्यतिथि पर निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 8 जनवरी को

भिण्ड। वैद्य जनमेजय शर्मा की पुण्यतिथि अवसर पर कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर शहर कोतवाली के सामने इटावा रोड भिण्ड पर रविवार 08 जनवरी 2023 प्रातः 09:00 से 1:30 बजे तक विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर आयोजक सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मधुमेह ,उच्च रक्तचाप आदि का नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा। शिविर में मरीजों को निःशुल्क औषधियां भी वितरित की जाएंगी। शिविर में जुकाम, खांसी, बुखार, श्वांस, मलेरिया, पीलिया, खून की कमी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आमवात, बवासीर, उदर रोग, चर्म रोग, हृदय रोग, अनिद्रा एवं स्त्री रोग श्वेत एवं रक्त प्रदर, पुरुषों में धातु क्षय एवं नपुंसकता के मरीजों का परीक्षण कर के उन्हें निःशुल्क औषधियां भी वितरण किया जाएगा। डॉ शर्मा ने सभी जनों से अपील की इस सर्दी के मौसम में आयुर्वेद का उपयोग अधिक करना चाहिए । सर्दी ,खांसी ,जुकाम इस मौसम में अधिक होता है इसलिए हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहिए । 08 जनवरी 2023 को प्रातः 09:00 से 1:30 तक इस नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में भाग लें और अपनी बीमारी के अनुसार चिकित्सा प्राप्त करें।

Headlines Today 24

Related posts

एक्सीलेटर दबाते ही सीधा गौरी लेक में डूबी कार, युवक की मौत, खतरे को भांपकर एक किनारे पर ही कूदा, एक को लोगों ने किया रेस्क्यू

Headlines Today24

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आवाज फिर हुई तेज, सशक्त विपक्ष का सहारा लेने की कही बात

Headlines Today24

भिण्ड में हुई आधुनिक मशीनों से लैस सर्व सुविधा युक्त पार्लर की शुरुआत

Headlines Today24