16.6 C
Bhind
January 25, 2026
Headlines Today 24
खेल

चम्बल डिवीजन मैच के फाइनल में यह टीम बनी विजेता

 

परानिधेश भारद्वाज,

चंबल डिवीजन द्वारा आयोजित अंडर-13 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में भिंड की टीम मुरैना को हराकर फाइनल में विजेता बनी। भिंड की टीम ने लीग मैचों में श्योपुर एवं मुरैना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि श्योपुर को हराकर मुरैना फाइनल में पहुंची थी।

भिण्ड और मुरैना के बीच खेले गए फाइनल मैच में भिण्ड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 65 ओवरों में 7 विकेट खोकर 247 रन बनाए। जिसमें आरव वशिष्ठ ने 137 तथा रुस्तम बघेल ने 55 रन बनाए।

जवाब में मुरैना की पूरी टीम 192 रन पर ऑल आउट हो गई। भिंड की ओर से अर्ष प्रताप आदि और कुंज बिहारी ने अच्छी बॉलिंग करते हुए 3-3 विकेट, जबकि इशेंद्र शर्मा एवं अक्षत भारद्वाज ने 1-1 विकेट लिया। जिसकी बदौलत भिण्ड टीम ने यह मैच 55 रनों से जीत लिया। इस मैच में शानदार शतक लगाने वाले आरव वशिष्ठ को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

भिण्ड टीम की जीत पर BDCA के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी। आपको बता दें कि कोच रवि शेखर कटारे के मार्गदर्शन में क्रिकेट के गुर सीखते हुए BDCA के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं।

Headlines Today 24

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व छात्र-छात्राओं ने बीहड़ों के बीच स्थित किले पर किया योग

Headlines Today24

ब्रिटेन पर भारत की शानदार जीत

Headlines Today24

समग्र विकास के लिए खेलों की अहम भूमिका: विधायक

Headlines Today24