18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

मध्यप्रदेश के इस जिले में धूमधाम से मनाई गई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती

परानिधेश भारद्वाज,

भिण्ड। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत रत्न नवाजे गए कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती 24 जनवरी को सेवा समिति एवं श्रीवास सेन समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सर्व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों और बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रमुख अतिथि श्यामसुंदर यादव, रघुवीर श्रीवास, छविराम श्रीवास, शंभू दयाल श्रीवास (जिलाध्यक्ष), डॉ तरुण शर्मा भाजपा जिलामंत्री, उमाकांत मैनेजर और शिवचरण मौ उपस्थित रहे। इनके अलावा कैलाश बाबा, रामप्रकाश श्रीवास, राम नरेश मास्टर, गजेंद्र श्रीवास, रामबरन कुशवाह और अंकित रौरा सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह के दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। भाजपा जिला मंत्री डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रा सेनानियों एवं राष्ट्र नायकों को सामाजिक दायरे में नही बाँधना चाहिए। महापुरुषों की जन्म जयंती सभी को धूमधाम से मनानी चाहिये ताकि आने वाली पीढ़ी इससे सीख ले सके। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन समाज सेवा, सादगी और ईमानदारी का प्रतीक था। उन्होंने हमेशा सर्व समाज के गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए कार्य किया। उनकी नीति और सिद्धांत आज भी सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सच्चे जननेता थे, जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया।

इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज के विकास में उनके योगदान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। बच्चों और युवाओं ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक कविताएं और भाषण भी प्रस्तुत किए।

सेवा समिति के अध्यक्ष और अन्य वक्ताओं ने समाज के लोगों को कर्पूरी ठाकुर के विचारों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने समाज सुधार का जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को आगे बढ़ाने और समाज में एकता, समानता और भाईचारे को मजबूत करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Headlines Today 24

Related posts

तीर्थंकरों का नाम जितना महान है चरित्र उससे भी महान है- श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज

Headlines Today24

भिण्ड में क्रैश हुआ एयरफोर्स का मिराज-2000, पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान

Headlines Today24

भिण्ड पुलिस ने पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप, 11 कट्टे, 5 पिस्तौल और 60 राउंड के साथ तीन हथियार तस्कर किये गिरफ्तार

Headlines Today24