23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

बच्चों को बताए मलेरिया से बचाव के उपाय, आप भी जानें

जेके पब्लिक स्कूल भारौली रोड पर मलेरिया निरोधी कार्यक्रम आयोजित किया

डॉ देवेन्द्र शर्मा जिला मलेरिया अधिकारी

भिण्ड जिला मलेरिया अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार शर्मा ने स्कूली बच्चों को बताया कि किस प्रकार से बुखार के लिए उत्तरदायी मच्छर के लार्वा को पनपने से रोका जा सकता है। उन्होंने पानी और वृक्षारोपण का महत्व विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि पौधे की कीमत भौतिक रूप से बेचते हैं तो 2 से 3 हजार रुपये तक होती है लेकिन असली कीमत अगर उसकी देखी जाए तो 30 से 40 लाख का एक पौधा होता है। इतना वह हमको पानी ऑक्सीजन और तापमान और सॉइल कंजर्वेशन यह सब काम करके एक पौधा देता है। उन्होंने कहा कि सितंबर में होने वाले नेशनल डीवार्मिंग डे पर बच्चों को क्रमिरोधी टैबलेट खिलाएं क्योंकि बच्चों के पेट में कीड़े पड़ जाते हैं और इन कीड़ों की वजह से बच्चों का विकास ठीक से नहीं हो पाता और बच्चों को एनीमिया हो जाता है। नेशनल Deworming day पर अलबेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है, इसे भी बच्चों को विस्तार पूर्वक समझाया गया।

Headlines Today 24

Related posts

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष 27 को करेंगे सत्याग्रह

Headlines Today24

27 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी सहित 05 स्थायी वारंटियां को पकड़कर किया हवालात के अंदर

Headlines Today24

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चल समारोह में आमंत्रण के लिए बांटे गए पीले चावल

Headlines Today24