25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिण्ड की शिवानी ने जीता सिल्वर मेडल

परानिधेश भारद्वाज, भिण्ड

61वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर 16 ग्रुप में भिण्ड जिले अटेर क्षेत्र के ग्राम भवनपुरा की शिवानी कुमारी पुत्री गुड्डन देवी राजू भदोरिया ने भाला फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर भिंड जिले का मान बढ़ाया है।

यह जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक सचिव राधे गोपाल यादव के द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता जबलपुर के पंडित रवि शंकर शुक्ल स्टेडियम राइट टाउन में दिनांक 30 और 31 अगस्त में संपन्न हुई है। इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 1000 बालक बालिकाओं ने सहभागिता की। जिसमें भिण्ड की बालिका ने भी मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

उनकी इस कामयाबी पर एथलेटिक एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, सचिव राधे गोपाल यादव, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, जिला एथलेटिक्स कोच श्रीमती बृजबाला यादव, जन अभियान परिषद प्रमुख शिव प्रताप सिंह भदोरिया, राहुल यादव भूरे, गगन शर्मा  सहित शहर के सभी खेल प्रेमियों ने बधाईयां दी हैं।

Headlines Today 24

Related posts

नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Headlines Today24

लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है – नरेंद्र सिंह

Headlines Today24

शराब तस्करों के शातिराना तरीके, दवाई के पेटियों में भरी शराब और खाद-बीज की थमाई रॉयल्टी, ड्राइवर को भी नहीं पता कहाँ तक जाना है

Headlines Today24