एसजीएसआईटीएस-फार्मेसी एलुमनी एसोसिएशन के इंदौर में रहने वाले सदस्यों की एक बैठक एसजीआईटीएस संस्थान फार्मेसी एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाष जाटव के नेतृत्व में एसजीएसआईटीएस संस्थान में आयोजित की गई। जिसमें एसजीएसआईटीएस के डायरेक्टर एवं संगठन के संरक्षक डॉ आर के सक्सेना भी मौजूद रहे।
बैठक में सचिव अजय दासोंदी, संयुक्त सचिव डॉ राकेश जाटव और फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉ विनीत सिंह संयोजक और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ने एसोसिएशन द्वारा आवश्यक भविष्य की विभिन्न संभावनाओं, एजेंडा और संगठन की गतिविधियों के बारे मे विस्तृत चर्चा की। एसजीएसआईटीएस के निदेशक प्रोफेसर आर.के. सक्सेना ने फार्मेसी संस्थान के उत्थान के लिये इस संगठन का महत्व बताया।
हालांकि एसजीएसआईटीएस में फार्मेसी की कोई ऐसी एलुमनी एसोसिएशन 40-50 सालों से नहीं बनी थी इसलिए उन्होंने इस एलुमनी के गठन को बहुत सराहा और इसके लिये पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।


