25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
धर्मभिण्ड

26 सितंबर से श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा, गायत्री महायज्ञ एवं दीप यज्ञ का आयोजन

26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगा अयोजन

पवन शर्मा,

भिण्ड में गायत्री परिवार श्रीराम महिला मंडल एवं समस्त महिला मंडल के द्वारा संगीतमय श्रीमद प्रज्ञा पुराण कथामृतम गायत्री महायज्ञ एवं दीप यज्ञ का सात दिवसीय आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन स्थानीय वाटर वर्क्स नर्सरी रोड स्थित श्री राम मंदिर भिंड में किया जायेगा।

महिला मंडल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को 12 बजे संतोषी माता मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी जिसमे लगभग 1000 महिलाएं शामिल होंगी।

कलश यात्रा सब्जी मंडी, बिजली घर से होते हुए वाटर वर्क्स श्री राम मंदिर कथा स्थल पहुंचेगी। उसके बाद कथा का वाचन व्यास श्रीराम शर्मा आचार्य के मुखारविंद से किया जाएगा। इस दौरान बृजबाला श्रीवास्तव, सुपर्णा श्रीवास्तव, सुनीता सोनी, राधा भदोरिया, राम प्रकाश सविता आदि लोग मौजूद रहे।

Headlines Today 24

Related posts

भारतीय युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं स्‍वामी विवेकानंद – अतुल रमेश पाठक

Headlines Today24

छात्र जीवन में ही सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए- डॉ डीके शर्मा

Headlines Today24

सनातन पर हमला करने वाले अगर दूसरे धर्म पर ऐसा बोलते तो सर तन से जुदा हो जाते- गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

Headlines Today24