कयाकिंग कैनोइंग संगठन एवं भिंड पैरा ओलंपिक संघ द्वारा सत्येंद्र का किया गया स्वागत
भिंड कलेक्टर से भी दिव्यांग हित के लिए की बात
भिण्ड। वॉटर स्पोर्ट्स के माध्यम से भिंड के युवा खिलाड़ी विशेष रूप से पैरा खिलाड़ी भारत ही नहीं पूरे विश्व में भिंड की पहचान बना रहे हैं। ऐसे ही जिले के छोटे से गांव गाता के पैरा तैराक सत्येंद्र लोहिया ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके विक्रम अवार्ड हासिल किया और हाल में ही में उन्हें पद्मश्री सम्मान दिए जाने की घोषणा भी हुई। सत्येंद्र ने इंग्लिश चैनल के साथ ही नॉर्थ चैनल और कैटलीना चैनल को भी पार किया है। तीन बार समुद्र पार करके तथा दिव्यांग हित में कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करके पैरा खेलों के लिए अलख जगाई।
इस अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ी गजेंद्र कुशवाहा जिन्होंने हाल में ही एशियन गेम्स में मेडल प्राप्त किया है उनका भी सम्मान किया गया। यह सम्मान कयाकिंग केनोइंग संगठन के संरक्षक राधे गोपाल यादव के सानिध्य में विवेकानंद अस्पताल प्रांगण में हुआ। जहां पर कयाकिंग कैनोइंग संगठन सचिव डॉ योगेंद्र यादव, डॉ देवेंद्र यादव, गगन शर्मा, राहुल यादव उर्फ भूरे, अमित, भिंड पैरा ओलंपिक सहसचिव शिवप्रताप भदोरिया, अतुल स्पोर्ट क्लब प्रशिक्षक निश्चल यादव, राधेश्याम यादव, पैरा खिलाड़ी अनुराधा श्रीवास, करिश्मा गोयल, वंदना श्रीवास सहित कई लोगों ने सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह के बाद सत्येंद्र लोहिया ने राधे गोपाल यादव के साथ भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से खिलाड़ियों के हित में लगभग 30 मिनट तक चर्चा की। भिंड कलेक्टर ने सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
सत्येंद्र के द्वारा पैरा खिलाड़ियों के लिए खेल आयोजन की ओर सहयोग की बात श्रीमान जिलाधीश महोदय से कही गई। जिलाधीश ने सत्येंद्र के साथ राधे गोपाल यादव को इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजन करने एवं सहयोग करने की बात कही।
राधे गोपाल यादव ने बताया कि पैरा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शन करने वाले डॉक्टर वीरेंद्र डबास से दिशा निर्देशन लेकर के इस प्रकार के आयोजन को भिंड में करने का प्रयास करेंगे।