24.8 C
Bhind
June 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

महर्षि अरविंद की जयंती पर जन अभियान परिषद का जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

By- परानिधेश भारद्वाज

भिण्ड। समाज में नई चेतना को जगाने का कार्य महर्षि श्री अरविंद घोष जी ने किया। उन्होंने समाज को नई दिशा दी है, हम सबके लिए उनका जीवन प्रेरणा है हमें उनसे सीख लेना चाहिए। समाज में संस्कृति, सभ्यता, मानवता के पुनरुत्थान हेतु सदैव उनका स्मरण किया जाता रहेगा। उक्त बात मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने कही। वे पीएम श्री एमजेएस कॉलेज महाविद्यालय के सभागार में महर्षि अरविंद जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में अतिथि भारत विकास परिषद के श्रवण पाठक, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धीरज गुर्जर, स्वावलंबी भारत प्रकल्प के दीपक गुप्ता, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समाजसेवी संस्था पावन पथ के अतुल कांत शर्मा, समस्त मेंटर्स, छात्र, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

महर्षि अरविंद की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन उपरांत सभागार में बोलते हुए जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री सिसोदिया ने कहा कि महर्षि ने जन्म से लेकर अंतिम क्षण तक राष्ट्र को सर्वाेपरि रखते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि श्री अरविन्द जी का जीवन व उनके विचार भारत की महान सनातन संस्कृति व राष्ट्रीय विचारों की पोषक व संबल प्रदान करने वाले हैं, उनकी शिक्षा दीक्षा के साथ उनका भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी भूमिका आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रेरणा पुन्ज के रूप में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई है।

भारत विकास परिषद के श्रवण पाठक ने कहा कि महर्षि जी ने अपने जीवन के अंतिम वर्षों में पांडुचेरी में श्री अरविंद सोसाइटी की स्थापना की जहां आज लोग ध्यान साधना कर अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा को दृढ़ता प्रदान करते हैं। उन्होंने ‘‘देश प्रथम-राष्ट्र प्रथम’’ का संदेश दिया और देश, समाज एवं अपने क्षेत्र के प्रति अपना दायित्व निभाने का संदेश दिया।श्री पाठक ने कहा कि महर्षि श्री अरविंद जी के आह्वान पर हजारों बंगाली युवकों ने देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदों को चूम लिया था। सशस्त्र क्रांति के पीछे उनकी ही प्रेरणा थी। महर्षि जी एक महान योगी और दार्शनिक थे। उनका पूरे विश्व में दर्शनशास्त्र पर बहुत प्रभाव रहा है। उन्होंने जहां वेद, उपनिषद आदि ग्रंथों पर टीका लिखी, वहीं योग साधना पर मौलिक ग्रंथ लिखे।

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धीरज गुर्जर ने कहा कि श्री अरविन्द जी का जीवन क्रांतिकारी के रूप में तथा बाद के वर्षों में भारत के महान आध्यात्मिक चेतना के साथ मानव से अतिमानव तक की यात्रा के रूप में भी जानी जाती हैं। उन्हीं ने ही बताया कि मनुष्य अपनी क्षमता से दिव्य व अतिमानव के रूप में अपने आप को स्थापित कर सकता है। साथ ही उन्होंने जन अभियान परिषद की विभिन्न इकाईयों को अपने- अपने क्षेत्र में लोगों को जैविक खेती, गोवंश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा तथा समाज की रक्षा करने का संदेश देने का आह्वान भी किया।

स्वावलंबी भारत प्रकल्प के दीपक गुप्ता ने भी महर्षि अरविंद घोष के जीवन पर प्रकाश डाला तथा ग्रामों में स्वावलंबन का अलख जगाने की अपील भी की।

कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के तत्वाधान में महर्षि श्री अरविन्द जी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन, कृतित्व व व्यक्तित्व पर आधारित ”हम भारतीय बने” विषय पर आयोजित जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन निश्चित ही समसामयिक व युवाओं के लिए प्रेरणादायी होगा। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला भिण्ड के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आध्यात्मिक चिंतक महर्षि श्री अरविन्द जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने किया।

Headlines Today 24

Related posts

आवास योजना हितग्राही संवाद के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया के पहुंचे के काफी देर बाद जिलास्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया

Headlines Today24

भगवान शिव की हुई हल्दी प्रथा, शिवरात्रि के दिन धूमधाम से निकलेगी भगवान भोले की बारात

Headlines Today24

नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Headlines Today24