भिण्ड। शहर के ग्वालियर रोड स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जब देर रात तीन युवक बंदूक लहराते हुए आए और उन्होंने हर्ष फायर कर दिए। युवकों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में दो लोगों कें पैरों में गोली लगने से वह गंभीर रूप घायल हो गए जबकि पास में खड़े एक बच्चे को भी छर्रे लग गए। फायरिंग के दौरान गार्डन में मौजूद लोगों ने फायरिंग कर रहे युवक से जबरन बंदूक छीन ली। हालांकि आरोपी बंदूक छोड़ नहीं रह था लेकिन लोगों को घायल होता देख अन्य लोगों ने आरोपी से बंदूक छुड़ा ली। लेकिन आरोपी उनकी पकड़ से छूटकर भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक घटना में घायल हुए दो लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है। जबकि सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बंदूक को जप्त कर लिया है। पुलिस गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी व उसके अन्य साथियों की पहचान कर रही है। पुलिस ने मैरिज गार्डन की सीसीटीवी डीवीआर भी जब्त कर ली है और उसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पुलिस के हत्थे अभी तक एक भी आरोपी नहीं चढ़ा है।