25.8 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
Uncategorizedभिण्डमध्यप्रदेश

सवाल पर भड़के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने कहा- मैं पूरी तरह से झूठा और फर्जी व्यक्ति, मुझ पर करवा दो एफआईआर

अनियमितता को लेकर सवाल किया तो भड़के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर

कहा मैं पूरी तरह झूठा और फर्जी व्यक्ति हूँ, मुझ पर एफआईआर दर्ज करा दो

  • परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड जिले के मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यहां के बीएमओ शोभाराम शर्मा द्वारा जमकर अनियमितताएं की जा रही हैं। ताजा मामले में जहां सरकारी पर्चा बनाकर मरीजों को दवाई दी जानी थी वहां मरीजों के पर्चे ही नहीं बनाए जा रहे। जबकि मरीजों से पर्चे की राशि वसूल करके सादा कागज पर ही दवाई दी जा रही थी। इस बारे में जब दवा दे रहे डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पर्चा बनाने वाला लड़का अभी नहीं आया है, जबकि मरीजों की भीड़ जुट रही थी। ऐसे में उन्होंने बिना कोई पैसा लिए सादा कागज पर ही मरीजों को दवाई देनी शुरू की ताकि भीड़ ना जुटे। लेकिन जब पत्रकारों ने यह मुद्दा मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शोभाराम शर्मा के सामने उठाया और उनसे सवाल किया तो बीएमओ साहब उल्टा पत्रकारों पर ही भड़क गए। पहले तो वह प्रिंटर खराब होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए। जब पत्रकार ने कहा कि उनके पास मौजूद वीडियो क्या झूठे हैं तो बीएमओ साहब का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने कहा कि आपके वीडियो ही सच्चे हैं, मैं सौ पर्सेंट झूठा और फर्जी व्यक्ति हूँ, मेरे खिलाफ आप एफआईआर दर्ज करा दो और जो कराना हो….। यही नहीं फर्जीवाड़ा उजागर करने पर पत्रकारों पर ही मामला दर्ज करवाने की धमकी बीएमओ द्वारा दी गई है, हालांक वह रिकॉर्ड नहीं की जा सकी।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शोभाराम शर्मा पर लगते रहे हैं फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के आरोप

दरअसल मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ शोभाराम शर्मा पर अनियमितताएं, फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगते रहे हैं। सवाल जवाब के समय मौके पर एक पत्रकार मौजूद था, उनके द्वारा बीएमओ साहब की अनियमितताओं की जानकारी लेने के लिए आरटीआई लगाई गई थी और इसी बात से बीएमओ साहब पहले से ही पत्रकार पर भड़के हुए थे। बीएमओ शोभाराम शर्मा द्वारा रोगी कल्याण समिति की राशि में से बड़ी रकम अस्पताल के कार्यों के नाम पर अपने खातों में जमा करवाई गई है। जिसका खुलासा आरटीआई के जरिये हुआ। जून से लेकर सितंबर 2020 में ही लगभग पौने तीन लाख रुपये की राशि बीएमओ द्वारा खुद ही नोटशीट बनाकर, खुद ही सिग्नेचर कर खुद के ही खातों में जमा कराई। जबकि जानकारी के मुताबिक ऐसे कोई कार्य मेहगांव स्वास्थ्य केंद्र में हुए ही नहीं जिनमें इतनी रकम खर्च हो जाती। इससे पहले भी बीएमओ द्वारा फर्जी तरीके से कार्य करने की शिकवे शिकायतें होती रही हैं। 

सुनिये क्या कहा बीएमओ शोभाराम शर्मा ने [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sgyhngmoSX8[/embedyt]

Headlines Today 24

Related posts

प्रजापति समाज के मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए बैठक का हुआ आयोजन

Headlines Today24

काम और क्रोध के वेग को सहने वाला ही योगी एवं जीवित अवस्था मे ही मुक्त है- शंकराचार्य

Headlines Today24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को दिया गया उपहार प्रशंसनीय,सराहनीय एवं अभिनंदनीयः सरोज जोशी

Headlines Today24