25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
देशभिण्डमध्यप्रदेश

रेत भरने खड़े वाहनों पर हुई कार्यवाही, नदी से रेत निकालकर ट्रकों में भरने वाली कंपनी कार्यवाही से अछूती क्यों?

परानिधेश भारद्वाज

भिंड जिले में स्थित सिंध नदी में बुधवार को अचानक से आई तेज बहाव में आधा सैकड़ा से अधिक ट्रक डंपर फंसने की खबरें मीडिया में चलाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार सुबह खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर खनिज विभाग की टीम को 76 ट्रक एवं डंपर नदी के अंदर एवं बाहर खड़े मिले। खनिज विभाग की टीम द्वारा इन सभी वाहनों की जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। लेकिन अवैध उत्खनन में लगी कंपनी की मशीनों को जब्त ना किये जाने से खनिज विभाग पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। आखिर जो अवैध उत्खनन कर रहा है उस पर मेहरबानी क्यों? कार्यवाही तो सबसे पहले रेत निकालकर वाहनों में भरने वालों पर होनी चाहिए।

दरअसल सिंध नदी से बड़े पैमाने पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की खबरें मीडिया द्वारा दिखाई जाती रही हैं। लेकिन उनपर कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति कर ली जाती है। बीते दिनों भी पर्रायंच रेत खदान पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन का मामला मीडिया द्वारा उठाया गया था। लेकिन प्रशासन द्वारा जांच टीम गठित कर किसी प्रकार के अवैध उत्खनन की बात से इंकार करते हुए खननकर्ताओं को क्लीन चिट दे दी गई थी।

लेकिन बुधवार को हुई तेज बारिश ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन की पोल खोल कर रख दी। एकाएक आये तेज पानी की धार में आधा सैकड़ा से अधिक ट्रक डंपर फंस गए। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। मीडिया ने जब इसको दिखाया तब पुलिस प्रशासन हरकत में आया और रात को एक बजे दबिश दी। जिसमें 14 वाहन सड़क किनारे खड़े मिले। जबकि 62 वाहन नदी के अंदर मिले। जिनको निकालने की कोशिश की जा रही है।

सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखकर उनपर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी। लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी बात देखने को मिली वह यह है कि अवैध परिवहन में लगे वाहनों को तो जप्त किया जा रहा है लेकिन अवैध उत्खनन करने वाली कंपनी पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ना ही उसकी मशीनरी को जब्त किया गया है।

वहीं इस मामले पर जब लहार एसडीओपी अवनीश बंसल से बात की तो उनका हास्यास्पद बयान सामने आया। जिस नदी की धार में रेत में वाहन फंसे थे उसे वह कीचड़ बता रहे हैं। वहीं लहार एसडीएम का कहना है कि उनको अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन एवं माइनिंग की टीम ने रात को कार्यवाही कर 14 वाहनों को पकड़ा। जबकि सुबह एक बार फिर से मौके पर पहुंचे तो नदी में आए पानी के चलते वाहन दलदल में फंसे हुए थे। जिनको बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है और सभी को पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है।
बाइट- अवनीश बंसल, एसडीओपी लहार

Avnish Bansal SDOP LAHAR

बाइट- आरए प्रजापति, एसडीएम लहार

R.A. PRAJAPATI, SDM LAHAR
Headlines Today 24

Related posts

कांग्रेस ने जो कहा वह किया- सचिन द्विवेदी

Headlines Today24

हार का सदमा बर्दास्त नहीं कर पाए कांग्रेस प्रत्याशी, हार्ट अटैक से हुई मौत

Headlines Today24

इस महिला थाना प्रभारी का ग्रामीणों ने भावुक होकर किया विदाई सम्मान समारोह

Headlines Today24