18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
धर्मभिण्ड

परशुराम चल समारोह के लिए समाज के युवाओं ने किया वार्ड क्र.1एवं 2 में जनसंपर्क

परशुराम चल समारोह के लिए समाज के युवाओं ने किया वार्ड क्र.1एवं 2 में जनसंपर्क

भिण्ड,पवन शर्मा

भिंड। 22 अप्रैल को भगवान परशुराम शहर में शहर में 22 अप्रैल को होने वाले परशुराम चल समारोह के लिए ब्राह्मण समाज के युवाओं ने वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम को लेकर समाज के युवा मनीष पुरोहित ने बताया कि हम सब ब्राह्मण युवाओं ने संकल्प लिया है कि इस बार होने वाले परशुराम चल समारोह को भव्यता के साथ शहर में निकालेंगे। इसके लिए हम सब ब्राह्मण युवाओं ने आज वार्ड 1 एवं 2 में घर-घर जाकर वार्ड वासियों को चल समारोह के लिए आमंत्रित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार का चल समारोह भव्यतम होगा।


रविवार को जनसंपर्क में युवा समाजसेवी छूटंकी समाधिया, श्याम सुंदर कटारे, संतोष त्रिपाठी, राजीव शर्मा, अतुल रमेश पाठक, आदित्य पुरखा, नमो जोशी, राघवेंद्र कांकर, मोहित समाधिया, वरुण समाधिया, छोटू मिश्रा, कुलदीप शर्मा, छोटू पटेल, शैलू पुरोहित आदि युवा मौजूद रहे।

Headlines Today 24

Related posts

सीमित विकल्प ही देते हैं संकल्पों को जन्म: सिसोदिया

Headlines Today24

25 एवं 26 अगस्त को चलेगा टीकाकरण का महा अभियान, यहां देखिये टीकाकरण केंद्रों की पूरी सूची

Headlines Today24

इन सरकार की शरण में पहुंचे यह सरकार, यहां के मुख्यमंत्री ने पत्नी सहित की पूजा अर्चना, लोगों का कहना- कर्नाटक जैसी हार से बचने कर रहे मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना

Headlines Today24