18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
Uncategorizedभिण्ड

गौरी सरोवर से मीट मंडी को हटाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

जिले के समाजसेवियों द्वारा मीट मंडी के विरोध में लंबे अरसे से से जारी हैं ज्ञापन एवं आंदोलन।

भिण्ड। शहर में स्थित गौरी सरोवर को शहर का ह्रदय स्थल माना जाता है। कुछ वर्ष पहले ही गौरी सरोवर पर राष्ट्रीय स्तर की केनोइंग कयाकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी हुआ था। गौरी का धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व भी जगजाहिर है। इसके आसपास बड़ी संख्या में मंदिर बने हुए हैं। प्राचीन गौरी सरोवर पर्यटन के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन गौरी सरोवर की सुंदरता पर इसके किनारे मौजूद मांस मंडी एक बदनुमा दाग की तरह है। ऐसे में सरोवर के किनारे अवैध रूप से संचालित मीट मंडी एवं मांसाहारी भोजनालयों को लेकर शहर के प्रबुद्ध समाजसेवियों में भारी रोष व्याप्त है। जिसकी वजह से कुछ दिनों से लगातार जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं ताकि मीट मंडी को हटाकर अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।
इसी आंदोलन को कानून के दायरे में लाने के लिए जिले के युवा समाजसेवी राहुल भारद्वाज ने उच्च न्यायालय ग्वालियर में अधिवक्ता आरके जोशी के माध्यम से एक जनहित याचिका दाखिल की है। जिसके बारे में राहुल भारद्वाज ने बताया कि गौरी की स्वच्छता, सुंदरता तथा आध्यात्मिक एवं पर्यटन महत्व को लेकर मैंने माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर में जनहित याचिका लगाकर गुहार लगाई है ताकि गौरी से मीट मंडी एवं मांसाहार भोजनालयों को हटाया जा सके।
एडवोकेट आरके जोशी ने बताया कि भिण्ड जिले के समाजसेवी राहुल भारद्वाज के द्वारा एक जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय में लगाई गयी है, जिसमे मांस व्यापार के तमाम कानूनों जैसे कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में मांस व्यापार को लेकर 17 बिंदुओं के अंतर्गत जो प्रावधान हैं उसे मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाए। स्लॉटर हाउस के लिए माननीय सुप्रीमकोर्ट एवं म.प्र. उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाए। फ़ूड एक्ट एवं पर्यावरण अधिनियम की अनदेखी न की जाए। पशुवध कारखाना अधिनियम के जो विधिसंगत नियम स्थापित है उनकी अवहेलना न की जाए। बाज़ार से सटे क्षेत्र एवं खुले में मांस बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। कांच एवं पर्दे की आड़ में मांस काटा और बेचा जाए, किसी भी जानवर को काटने से पहले चिकित्सीय डॉक्टर द्वारा परीक्षण किया जाए। उक्त बिंदुओं की पूर्ण अवहेलना गौरी सरोवर किनारे संचालित मीट मंडी में हो रही है।
एडवोकेट जोशी ने बताया कि उक्त जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय में लगाई जा चुकी है, जल्द ही इस पर सुनवाई एवं बहस होगी।

Headlines Today 24

Related posts

ईपीएस पेंशनरों का रास्ता रोको आंदोलन 15 मार्च को

Headlines Today24

पूजा पाठ और तीर्थ करने से ही नहीं बल्कि स्वभाव को उत्तम बनाने से होगा आत्मोद्धार- शंकराचार्य

Headlines Today24

1 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन निकलेगी भव्य शिव बारात, तैयारियां हुईं शुरू

Headlines Today24