25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्डराजनीति

वोटर्स पर पकड़ बनाने के लिए गोहद विधानसभा में जमकर पसीना बहा रही महिला नेत्री

आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में गोहद से चुनाव लड़ सकती हैं अनीता चौधरी

पवन शर्मा,

भिण्ड। हाल ही में आम आदमी पार्टी जॉइन करने वाली नेत्री आम आदमी पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव में गोहद विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकती हैं। वह इन दिनों वोटरों पर पकड़ बनाने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। यह बता दें कि अनीता चौधरी ने 2006 से समाज सेवा एवं सक्रिय राजनीति के जरिए आमजन के दिलों में काफी अच्छी छवि बना रखी है। उन्होंने कई बड़े-बड़े सामाजिक आयोजन करवाए हैं। भिंड जिले के गोहद से ताल्लुक रखने वाली अनीता चौधरी गोहद से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। अनीता चौधरी भिंड लोकसभा से सपा की प्रत्याशी भी रही हैं जो लगातार क्षेत्र में सक्रिय बनी हुई हैं। उनके व्यवहार कुशलता के चलते स्थानीय नागरिकों द्वारा उन पर काफी भरोसा जताया जा रहा है

हर सुख दुख में साथ खड़ी रहती हैं

अधिकांश राजनेताओं को व्यस्तता के चलते आमजन के सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं रह जाता है। जबकि अनीता चौधरी ऐसी महिला नेत्री है जो तमाम व्यस्तता के होने के बावजूद स्थानीय नागरिकों के सुख दुख में सदैव साथ खड़ी रहती हैं। उनकी इस कार्यशैली से स्थानीय लोग भी उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह ही सम्मान देने लगे हैं।
महिला नेत्री अनीता चौधरी का कहना है कि मूलतः भिंड जिले से जुड़े होने से क्षेत्र की उपेक्षा देख आत्मग्लानि महसूस होती है। इसलिए अब हम गोहद से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं, जिससे क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके ।

Headlines Today 24

Related posts

बागेश्वर धाम महंत अगर चमत्कारी हैं तो मध्य प्रदेश का कर्जा माफ कर दिखाएं – नेता प्रतिपक्ष

Headlines Today24

समाजसेवी युवा नेता विष्णु लगातार कर रहे हैं बाढ़ पीड़ितों की मदद, खाना से लेकर टॉर्च कपड़े तक बांट रहे हैं जरूरतमंदों को

Headlines Today24

भिण्ड में हुआ पहला सीटी गाइडेड पिगटेल इंसर्शन ऑपरेशन, बिना चीरफाड़ निकाला लिवर और फेफड़ों से मवाद

Headlines Today24