23.9 C
Bhind
July 15, 2025
Headlines Today 24
क्राइमभिण्ड

पितृपक्ष में दो पुत्रों ने मिलकर पिता को गोलियों से भूना, मौके पर मौत। ये वजह आई सामने…

  • परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में दो कलयुगी पुत्रों ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही पिता को गोलियों से भून दिया। अपने पिता को जान से ही मारने की नियत से आये कलयुगी पुत्रों ने पिता पर एक दो नहीं चार गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर मौका मुआयना किया।

एक ओर पितृपक्ष में जहां लोग अपने पितरों को तृप्त करने के लिए तर्पण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर दो कलयुगी पुत्रों ने अपने पिता को ही गोलियों से भून दिया।

दरअसल सुरपुरा थाना क्षेत्र के रमा गांव के रहने वाले अतिबल सिंह यादव का अपने ही बेटों से जमीनी विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनके बड़े बेटे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। जिसका आरोपी वह अपने छोटे बेटों को मानते थे जो आवारा किस्म के थे। ऐसे में उन्होंने दोनों बेटों को संपत्ति से बेदखल करने की बात कहते हुए उन्हें संपत्ति में से हिस्सा देने से मना कर रहे थे। ऐसे में दोनों बेटे धर्मवीर यादव एवं संजय यादव अक्सर प्रॉपर्टी में अपने हिस्से की मांग को लेकर अपने पिता से झगड़ते रहते थे।

शुक्रवार को अतिबल ने गांव में जाकर जमीन जोती और इसीको लेकर पिता पुत्रों में विवाद हो गया। इसी के चलते शनिवार को जब अतिबल सिंह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में स्थित अपने घर के बाहर बैठे नाश्ता कर रहे थे उसी समय उनके बेटे धर्मवीर और संजय अपने दो अन्य साथियों के साथ अवैध हथियार लेकर आये और पिता पर हमला कर दिया। जब पहली गोली मारी तो वह अतिबल सिंह की बांह में लगी। जिससे वह घर की तरफ भागे। लेकिन पिता को जान से मारने की नीयत से आये दोनों बेटों ने एक के बाद एक तीन गोलियां और अपने पिता पर चला दीं, जिससे अतिबल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

पिता की हत्या करके दोनों बेटे और उनके दोनों साथी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के साथ ही सीएसपी आनंद राय भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस मामले की तफ्तीश और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Headlines Today 24

Related posts

गौ पूजन के साथ शुरू हुआ भाविप का संस्कृति सप्ताह

Headlines Today24

एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाले मध्यप्रदेश के पहले घुड़सवार राजू भदौरिया का मंत्री ने किया सम्मान

Headlines Today24

युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ की हड्डी- पाठक

Headlines Today24