25.8 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्डराजनीति

समाजवादी पार्टी द्वारा अटेर में समाजवादी तिरंगा यात्रा निकालकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार सौंपा गया ज्ञापन

परानिधेश भारद्वाज,

भिण्ड। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में अटेर विधानसभा में समाजवादी तिरंगा यात्रा निकाली गई। समाजवादी तिरंगा यात्रा विधानसभा अटेर के ग्राम परा से शुरू हुई एवं अटेर विधानसभा के तमाम गांवों से निकलते हुए अटेर तहसील पहुंचकर इसका समापन हुआ। समाजवादी तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में अटेर विधानसभा के लोगों की भागीदारी रही और यात्रा को हर गांव – गांव जनसमर्थन मिला।
इस समाजवादी तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज यादव मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव बी.के. बोहरे, जिलाध्यक्ष भिंड अशोक कुमार डंडोतिया एवं अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने की। साथ ही कार्यक्रम का संयोजन उपाध्यक्ष और अटेर विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुशवाहा ने किया। इसके साथ ही सहयोगी के रूप में युवा समाजवादी नेता दीपक यादव, वरिष्ठ नेता नाथूराम बघेल, मीडिया प्रभारी सतेंद्र यादव, सूरज सिंह बघेल, विधानसभा उपाध्यक्ष अनिल यादव सुदामा समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यात्रा शुरू होने से पहले नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी छात्र सभा (म. प्र.) कुनाल राज यादव का अटेर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के छात्रों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Headlines Today 24

Related posts

किसान संघ का जिला सम्मेलन सम्पन्न, रामसिंह चौहान जिलाध्यक्ष व बृजेश चौधरी जिला मंत्री बने

Headlines Today24

करवाचौथ के मौके पर एसपी ने बाइक सवार दम्पतियों को बांटे हेलमेट और बोले-भाई साहब को हेलमेट पहनाइये जीवन अनमोल है, बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं

Headlines Today24

जन्मदिन पर चार क्विंटल गुलाब के फूलों और फलों से होगा शंकराचार्य का अभिषेक

Headlines Today24