18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
क्राइमभिण्ड

अवैध देशी अधिया बंदूक के साथ स्थाई वारंटी गिरफ्तार

भिण्ड, पवन शर्मा

भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड अरविन्द शाह के मार्ग दर्शन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी व उनकी टीम द्वारा एक फरार आरोपी को अवैध देशी बंदूक तथा 01 जिंदा राउण्ड सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

दिनांक 03 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ऊमरी पाण्डरी रोड पर पुलेह मोड़ के पास एक व्यक्ति एक 315 बोर की अधिया लिये घूम रहा है। सूचना विश्वसनीय होने से मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस फोर्स पहुंचा जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकडा जो हाथ में एक 315 बोर की अधिया लिये हुए था। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर चैक किया तो उसके चेम्बर में एक जिंदा राउण्ड लगा था। उक्त व्यक्ति से उक्त अधिया व राउण्ड रखने के संबंध में लायसेंस पूछा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त अधिया व राउण्ड जो जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी पर अपराध क्र. 168/2023 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी में अपराध क्र. 235/22 धारा 452, 354 भादवि, 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध था जिसमें आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसमें आरोपी दिनांक 27/12/2022 से फरार चल रहा था । आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी तथा थाना किसनी जिला मैनपुरी में अवैध हथियार रखने व मारपीट करने, छेड़छाड़ के अपराध पंजीबद्ध हैं।

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह चौहान, मनोज सिंह, आरक्षक विमल भदौरिया, आलेश सिंह यादव, रविन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, अमित बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Headlines Today 24

Related posts

इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

Headlines Today24

गाय के अंगों में संपूर्ण देवताओं का वास: नगरिया, गौशाला में सेवाएं दे रहे दो चिकित्सकों का भाविप ने किया सम्मान

Headlines Today24

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ भरी हुंकार, अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Headlines Today24