23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज में सिटी सेंट्रल स्कूल के प्रतिभागियों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

भिण्ड शहर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में हुआ आयोजन, नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने चयनित बच्चों को किया सम्मानित

भिंड। जिले के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित की गई जिलास्तरीय मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में जिले में शिक्षा की अलख जगा रहे उत्कृष्ट शिक्षण संस्था बिहारी बाल मंदिर ग्रुप की संस्था सिटी सेंट्रल स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। यही नहीं द्वितीय स्थान भी इसी स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्राप्त कर जिले भर में विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। दोनों ही टीमों की इस सफलता पर न केवल जिला शिक्षा अधिकारी और आयोजकों ने उन्हें सम्मानित किया बल्कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी इन बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया। सभी चयनित विद्यार्थी अन्य स्कूलों के चयनित विद्यार्थियों के साथ अब प्रदेश स्तरीय पर्यटन क्विज में भाग लेने के लिए भोपाल जाएंगे।
यहां बताना गौरतलब होगा कि जिलेभर के करीब 80 से अधिक स्कूलों ने मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज में सहभागिता की थी जिसमें से छह टीमों को चयनित किया गया। 6 में से 3 टीम प्रथम स्थान पर और 3 टीम द्वितीय स्थान पर रहीं। सफल टीमों में सिटी सेंट्रल स्कूल की दोनों संस्थाओं के बच्चों ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिटी सेंट्रल स्कूल के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में संस्कार गुप्ता, राधिका यादव एवं अंजलि बघेल सम्मिलित रहे। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सिटी सेंट्रल स्कूल की टीम में श्रेयांश सिंह, राहुल शर्मा व नैतिक जैन सम्मिलित रहे। विद्यार्थियों की इस सफलता पर बिहारी बाल मंदिर स्कूल के चेयरमैन राजेश शर्मा, प्रबंधक आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, लवली दंडोतिया, ऋचा शर्मा, प्राचार्य पीके शर्मा, शिव कुमार शुक्ला, मनोज मिश्रा, बी एस पाल, कामिनी नामदेव, पवन भदौरिया, लवली यादव, हिमांशु तिवारी व विकास भदौरिया सहित विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों के इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है एवं आगामी प्रतियोगिताओं में उनके सफलता की कामना की है।

Headlines Today 24

Related posts

शहर जिला कांग्रेस ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

Headlines Today24

पुलिस ने अवैध रेत से भरे सात टैक्टर ट्राली पकड़े, खनिज विभाग करेगा कार्यवाही…

Headlines Today24

प्रजापति समाज के मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए बैठक का हुआ आयोजन

Headlines Today24