एक के बाद एक कार्यवाहियों से विभिन्न विभागों के माफियाओं में मचा हुआ है हड़कंप
परानिधेश भारद्वाज,
चुनावी व्यस्तताओं के बावजूद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा अन्य विभागों में भी ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। चाहे स्वास्थ्य विभाग हो, खनिज विभाग हो, फ़ूड विभाग या फिर अन्य कोई भी विभाग हो। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। खनिज विभाग की बात करें तो चुनावी व्यस्तता के बावजूद उन्होंने कई खदानों पर ऐसी छापामार कार्यवाही की कि खनन माफिया भी कुछ समझ नहीं पाये।
कलेक्टर द्वारा की गई अलग-अलग कार्यवाहियों में कई ट्रक डंपर पोकलेन मशीन आदि जप्त किए गए यही नहीं अवैध वसूली करते हुए गाड़ियों को भी पकड़ा गया लेकिन पुलिस द्वारा उसमें ली प्रॉपर्टी किए जाने के बाद कोई जांच में थाना प्रभारी को थाना गंवाना पड़ा। रेत खदानों पर कलेक्टर की छापामारी ऐसी थी कि बेहद सजगता से काम करने वाला खनन माफिया भी हक्का-बक्का रह गया। इसके साथ ही जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कलेक्टर द्वारा अकस्मात पहुंचकर जांच की गई तो गंभीर अनियमितताएं उनको मिली।
कलेक्टर के निर्देशन में ही अवैध रूप से चल रहे तमाम नर्सिंग होम्स एवं अस्पतालों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। यही नहीं दिवाली से पहले मिलावट को रोकने के लिए भी कलेक्टर के निर्देशन में अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री द्वारा भी डेयरियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में मिलावटी सामान जप्त कर उसे जांच के लिए भेजा गया है।
कलेक्टर द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों से जहां माफिया के हौसले पस्त हुए हैं वहीं आमजन में खुशी की लहर दौड़ी है। लोग कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की तारीफ करते हुए कहते हैं कि कलेक्टर हो तो ऐसा, जो की कुर्सी पर ना बैठकर दिन हो या रात मैदान में घूम-घूम कर कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है, वह भी चुनावी व्यस्तताओं के बावजूद। ऐसे में लोगों के मुंह से अनायास ही कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित उनके अधीन काम कर रहे अन्य कर्मचारियों की तारीफ निकल जाती है।
