भारत में फेसबुक अचानक से ठप हो गया है। फेसबुक ही नहीं फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम भी ठप पड़ गया है। ऐसा क्यों हुआ यह किसी को नहीं मालूम। कोई भी व्यक्ति जैसे ही अपना फेसबुक अकाउंट खोल रहा है तो उस पर लोगिन करने के लिए मैसेज आ रहा है। (You’ve been logged out of Facebook) लेकिन लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम एडिक्ट हैं।
फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद होने के बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत में फेसबुक को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि लोग अफवाहों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं और उनको उम्मीद है कि जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम शुरू हो जाएंगे और वह उनका उपयोग पहले की तरह आसानी से कर सकेंगे।