22 C
Bhind
November 10, 2025
Headlines Today 24
धर्मभिण्ड

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र शीतल सकोरा अभियान को बना रहे सफल

धर्म का मूल तत्व है दया पक्षियों के लिए रखें शीतल जल व अनाज :-आशुतोष शर्मा नन्दू

पिछले दिनों सीएम फेलो वेदांत चौधरी के मार्गदर्शन में शीतल सकोरा अभियान मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा चलाया गया, जो सफल हो रहा है। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि हम सभी ने कुछ दिवस पहले शीतल सकोरा अभियान चलाया जिसमें लगभग 70 से अधिक सकोरे गांव नगरों में टांगे गए थे। उसमे पक्षियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था की गई थी। जब उन पात्रों से पक्षी दाना और पानी पीते हैं तो मन व आत्मा में प्रसन्नता की अनुभूति होती है।

पेड़-पौधे, पक्षियों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, और दया धर्म का मूल है। अगर हम सभी घर के किसी टूटे-फूटे बर्तन में इनके लिए कुछ पानी , अनाज के कुछ दाने घर की छत पर रख देंगे तो इन बेजुबान पंछियों को इस भयानक गर्मी में भोजन और पानी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा।
बदलते पर्यावरण के बीच पक्षियों के लिए संसार के लिए भी और समूचे पर्यावरण के लिए भी इनकी पुकार को सुनें और इनके लिए जलपात्र घर की छतों पर रखें ताकि ये प्यासे न मरें। इन्हें जीवन मिले, संरक्षण मिले।
किसी पात्र में जल भरकर घर की छत या बालकनी में रखें ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें। गर्मी में प्यास से सैंकड़ों पक्षियों की मौत हो जाती है या उन्हें काफी भटकना पड़ता है। परिंदों की इस तड़प को रोका जा सकता है महज एक जलपात्र रखकर।

इस अभियान में सीएम फेलो वेदांत चौधरी व मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों की पूरी टीम सर्वे भवंतु सुखिन सामाजिक समिति ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डीडी खुर्द के सक्रिय सदस्य आकाश शर्मा, दीपक यादव , अमन यादव ,मनीष यादव आदि ने इस अभियान में बहुत सहयोग किया।

Headlines Today 24

Related posts

आबकारी विभाग ने ग्रामीणों को दी नशे से संबंधित यह सीख

Headlines Today24

तीन प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग के 6 लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

Headlines Today24

आवास योजना हितग्राही संवाद के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया के पहुंचे के काफी देर बाद जिलास्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया

Headlines Today24