16.6 C
Bhind
January 25, 2026
Headlines Today 24
खेल

BDCA की एक और बड़ी उपलब्धि, अंडर-14 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश टीम में रुस्तम बघेल का चयन

 

परानिधेश भारद्वाज,

भिण्ड। क्रिकेट कोच रवि शेखर कटारे के मार्गदर्शन में खेलते हुए BDCA के एक और खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है।

स्कूल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में भिण्ड जिले के खिलाड़ी रुस्तम बघेल का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 19 जनवरी से 24 जनवरी तक राजस्थान के सीकर जिले में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता से पहले छतरपुर में टीम के 16 खिलाड़ियों का कैम्प 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया गया था।

भिण्ड जिले के क्वारी नदी के पास बसे बीहड़ी गांव पुरा डुमना अतरसुमा के रहने वाले रुस्तम बघेल वर्तमान में भिण्ड के वार्ड क्रमांक 35 स्वतंत्र नगर में रहकर कोच रवि शेखर कटारे से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं।

रूस्तम बघेल बाएँ हाथ के ओपनर बैट्समैन और विकेट-कीपर हैं। रुस्तम बघेल उम्दा श्रेणी के बल्लेबाज हैं जो कि सीनियर टीम में भी खेलकर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं। कोच रवि शेखर कटारे का कहना है कि रुस्तम बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी है और निश्चित तौर पर वह लगातार मेहनत कर आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भिण्ड और चंबल के नाम रोशन करेगा।

रुस्तम के चयन से BDCA के खिलाड़ियों और पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है और सभी ने उसकी उपलब्धि पर बधाइयां दी हैं।

आपको बता दें इससे पहले भी इसी महीने BDCA के खिलाड़ी हिमांशु कुमार का चयन राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए मध्यप्रदेश की टीम में हुआ है।

राष्ट्रीय कैम्प में रुस्तम File photo
Headlines Today 24

Related posts

भिण्ड के इस क्रिकेटर को फिर से मिली बड़ी जिम्मेदारी

Headlines Today24

राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए जिले के 5 खिलाड़ियों का हुआ चयन

Headlines Today24

मुरैना को हराकर इटावा ने कियास्वर्गीय लोकेंद्र सिंह भदौरिया स्मृति अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी पर कब्जा

Headlines Today24