23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने को जनता आतुर – रामशेष बघेल

21 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में लोगों से ग्वालियर पहुंचने की अपील

पवन शर्मा,

भिण्ड।आगामी 21 जुलाई को ग्वालियर व्यापार मेला में आयोजित विशाल जनसभा तथा चुनावी शंखनाद कार्यक्रम में पधार रही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा को सफल बनाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी सामान्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामशेष बघेल ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 14 कारस देव बाबा मंदिर पर मीटिंग कर जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की लोगों से अपील की। वही प्रदेश अध्यक्ष रामशेष बघेल ने कहा काफी लंबे समय से विराजमान भारतीय जनता पार्टी की कुशासन बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और उसे सबक सिखाने के लिए भिंड जिले के साथ-साथ समूचे प्रदेश की जनता आतुर हैं और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापस लाने हेतु काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

वहीं श्री बघेल ने यह भी कहा भिंड जिले में एक लाख से अधिक जनसंख्या के लोगों के पहुंचने का पूर्ण विश्वास है। साथ ही चंबल में होने वाली जनसभा आगामी विधानसभा चुनाव की दशा व दिशा तय करेगी। वही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की भी अपील की है।

मीटिंग के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस समन्वय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामशेष , महेश जाटव ,अफसर खान, तुलाराम बघेल पूर्व पार्षद केदार बघेल आनंद बघेल संदीप बघेल राजू बघेल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Headlines Today 24

Related posts

मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, मतदान केंद्रों के बाहर लगी महिला पुरुषों की लंबी लाइन, कलेक्टर एसपी कर रहे मतदान केंद्रों का दौरा

Headlines Today24

18 से 20 साल के नवयुवक कर रहे थे बाइक चोरी, 5 युवक पुलिस गिरफ्त में

Headlines Today24

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र शीतल सकोरा अभियान को बना रहे सफल

Headlines Today24