23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

लहार, मिहोना एवं रौन में इतने मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, ऐसी रहेगी व्यवस्था

परानिधेश भारद्वाज

जिला भिण्ड अन्तर्गत त्री-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में जनपद लहार एवं मिहोना(रौन) में मतदान दिनांक 25 जून 2022 को होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायत रौन के 10 अति संवेदनशील मतदान लोकेशन तथा जनपद पंचायत लहार के 10 अति संवेदनशील मतदान लोकेशन की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्यम से की जायेगी। इसकी निगरानी ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट कण्ट्रोल रूम तथा पुलिस कण्ट्रोल रूम द्वारा की जायेगी। जनपद पंचायत रौन की सभी 96 मतदान लोकेशन तथा जनपद पंचायत लहार सभी 172 मतदान लोकेशन पर वीडियोग्राफर उपस्थित रहेगें। जिनके द्वारा लगातार वीडियोग्राफी के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों की निगरानी की जायेगी।

एक उच्च गुणवत्ता वाला ड्रोन का उपयोग भी किया जायेगा। जिसकी रेंज ड्रोन कण्ट्रोल रूम से 7 किलोमीटर तक होगी तथा उक्त परिधि में आने वाले मतदान केन्द्रों की गतिविधियों की निगरानी वीडियो एवं फोटोग्राफी के माध्यम से की जायेगी।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पोलिंग पार्टियोंको रवाना कर दिया गया है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुनिए मतदान की तैयारियों को लेकर क्या कहना है कलेक्टर एवं एसपी का…

Headlines Today 24

Related posts

होर्डिंग्स से फिर गायब हुए “महाराज” तो कांग्रेस ने ली चुटकी ‘घर के रहे न घाट के’

Headlines Today24

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चल समारोह में आमंत्रण के लिए बांटे गए पीले चावल

Headlines Today24

मूंगफली का फड़ लगाने पर दबंगों ने युवक की लाठी डंडों से की मारपीट, वीडियो वायरल

Headlines Today24