जिले में जिन व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण के दूसरे टीके का समय हो गया है ऐसे सभी व्यक्तियों से 25 एवं 26 अगस्त टीकाकरण महाअभियान के दिनो में आवश्यक रूप से टीकाकरण केंद्रो पर पहुँच टीकाकरण कराने की अपील जिला प्रशासन एवं राज्य शासन द्वारा लोगों से की जा रही है।
इसके लिए जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के साथ ही पत्रकार वार्ता में जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस ने जिले में महा वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ ही भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। जबकि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद संध्या राय सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के कई अन्य लोग एवं पुलिस प्रशासन के लोग भी ऑनलाइन मीटिंग से जुड़े रहे।
कोविड टीकाकरण महाअभियान में 25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा 26 अगस्त को केवल दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा।
देखिये भिण्ड जिले के वैक्सिनेशन केंद्रों की सूची…
जिसके तहत भिण्ड अर्बन अन्तर्गत आई वार्ड जिला अस्पताल, विक्रमपुरा यूपीएचसी सिविल डिस्पेसरी, भवानीपुरा यूपीएचसी,17 वीं बटालियन स्कूल, बुनियादी स्कूल, डांग बंगला, आरटीओ ऑफिस, व्यापार मण्डल धर्मषाला पर बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।
गोहद क्षेत्रान्तर्गत शा.सर्वोदय स्कूल गोहद, अर्बन पीएचसी गोहद, मालनपुर पीएचसी, शा.कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मौ, एण्डोरी, ऐनो, बाराहेड, बिरखडी, गिरगांव, गुहींसर, झांकरी, खनेता, रसनोल, रतवा, शेरपुर, चंदोखर बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।
फूप अन्तर्गत पीएचसी फूप, भदाकुर, सफेदपुरा, गोहरा, चांसड, दीनपुरा, सपाड, बरही, कनावर, सिहुंडा,एसएचसी अकोडा, सिकाहटा, परसोना, ककहारा, टेहनगुर, सरसई, पुरा डूमना, गुसींग, ढोचरा, पाडरी, पुलावली, लहरोली, बिलाव, पीएचसी उमरी, नुन्हाटा, जामना, दबोहा, कुम्हरौआ, बाराकला, बबेडी, मनकाबाग, बिरधनपुरा, झखमोली, पेवली, द्वार बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।
अटेर अन्तर्गत अटेर स्कूल, कनेरा, प्रतापपुरा, सुरपुरा स्कूल, सकराया, रमा, गजना, परा, पिथनपुरा, मसूरी, ऐतहार, लावन, बरोही, पुर, उदोतपुरा, जवासा, खडीत, अहरोलीघाट, खरिका, क्यारीपुरा बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।
लहार क्षेत्रान्तर्गत शा.कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लहार, रहावली उवारी, सुन्दरपुरा, भीकमपुरा, काथा, ररी, बरहा, असवार, बिजोरा, शा.हाईस्कूल दबोह, ज्ञानपुरा, जाखोली, मुरावली, शा.कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल आलमपुर, गांगेपुरा, गेथरी, रूरई, ररूआ नं.2 बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।
मेहगांव क्षेत्रान्तर्गत कतरोल, बिरगवां, सडा, असोखर, नुन्हाड, आरोली, सुकाण्ड, जेतपुरा, सायना, अडोखर, अजनोधा, अमायन, बरहद, कन्या विद्यालय मेहगांव, गोरमी, शा.अस्पताल मेहगांव, हरीक्षा, कचनावकला, कनाथर, कृपेकापुरा, कुटरोली, मानहड, परोसा, सिकरोदा, सोनी, सुनारपुरा, भारोली बनाए गए केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।
रौन क्षेत्रान्तर्गत सीएचसी रौन, बिष्वारी, मेहदा, थानूपुरा, गोरई, पचोखरा, मानगढ, पीएचसी मछण्ड, बिरखडी, बहादुरपुरा, ररूआ नं.1, पीएचसी मिहोना, अचलपुरा, चांदोख एवं जेतपुरा गुढा केन्द्रों पर वेक्सीन लगाई जाएगी।