25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल ने लगाया आठवां भव्य विशाल भण्डारा, रतनगढ़ धाम पर लगने वाले लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए लगाया भंडारा

भिण्ड/दबोह-
भिण्ड जिले के नगर दबोह से कुछ ही दूरी पर स्थित रतनगढ़ माता मंदिर पर भाईदौज के मौके पर लगने वाले लक्खी मेले में प्रतिवर्ष की तरह लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिये पहुचने का सिलसिला 25 अक्टूबर की शाम से शुरू हो गया था। जिसके चलते दबोह से गुजरकर उत्तर प्रदेश के कानपुर, उरई, कोंच, झांसी सहित अन्य कई स्थानों और अंचल के लाखों श्रद्धालु माँ रतनगढ़ माता के दर्शन के लिये प्रतिवर्ष उनके दरबार में पहुंचते हैं। जिनके लिए 25 अक्टूबर की शाम 06:30 बजे ग्रहण खत्म होते ही दबोह नगर के लगातार सात वर्षों से कई भंडारे व् दीन-दुखियो और गरीबो की सेवा करने वाले सामाजिक संगठन श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल के द्वारा नगर में प्रमुख तिराहा कोंच रोड पर पण्डाल लगाकर हजारों श्रद्धालुओं के लिये चाय, पानी, नाश्ता, भोजन, दवा आदि की व्यवस्था की गई।

रतनगढ़ माता के मेले के चलते 25 अक्टूबर की शाम से दबोह मुख्य मार्ग पर माता के भक्तों का कारवाँ लाखो की संख्या में नजर आता दिखा। जिसके लिए नगर के मुख्य तिराहे कोंच रोड पर श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा आठवां भव्य विशाल भंडारा लगाया गया था। आपको बता दें कि नगर के सामाजिक संगठन श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा यह पहला भंडारा नही है, इससे पहले भी मण्डल के द्वारा नवरात्रि के समय माँ रणकौशला देवी मन्दिर जाने श्रद्धालुओं के लिए भंडारा, नवरात्रि पर नवमी के दिन माँ रणकौशला देवी मन्दिर परिसर में विशाल भंडारा, बेसहारा व् गरीबो की मदद, मतदाता जागरूकता अभियान आदि कार्यक्रम भी किये जा चुके हैं।

श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि माँ रतनगढ़ वाली की कृपा से यह आठवां विशाल भंडारा सफलता पूर्वक 27 अक्टूबर की सुबह 04:00 बजे सम्पन्न हुआ। साथ ही अर्पित गुप्ता ने बताया कि आगामी नौवें भंडारे में भंडारे को काफी विशाल रूप दिया जायेगा और यह भंडारा माता रानी की कृपा से निरन्तर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस भण्डारे में श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा पिछली बार किये गए भंडारे से लगभग 50 फीसदी कम श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रशादी ग्रहण की। क्योंकि 25 अक्टूबर को ग्रहण पड़ जाने की वजह से भंडारा नही लगाया जा सका और श्रद्धालुओ के मंदिर जाने का सिलसिला ग्रहण खत्म होने के बाद से ही शुरू हो गया था।

इसी के साथ इस विशाल भंडारे में मण्डल से हिमांशु गुप्ता, रोहित गुप्ता, मोहित गोस्वामी, बांके बिहारी, टिंकू कुरेले, संजय गुप्ता परा, रवि गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, शिवा गुप्ता, परमाल गुर्जर, संजय गुर्जर, पंकज गुप्ता, अनुरुद्ध मुदगल, विकास दुबे, राव साहब गुर्जर, हरिश्चंद्र पाण्डेय, अजय त्रिपाठी, दिलीप नायक, पंकज शर्मा, राजाभैया पाल, रविन्द्र शर्मा, कुंजबिहारी कौरव, सुधांशु मुद्गल, शशि बुधौलिया, गोपाल अग्रवाल, डॉ.उमाशंकर गुप्ता, अवध किशोर गुप्ता, संजीव अग्रवाल, राधे अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता परा, हिमांशु मुदगल, अंकित अग्रवाल, अर्पित गुप्ता भैया, गोलू गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, साकेत राजोरिया, विन्कु गुप्ता, संजय सोनी, मनीष गुप्ता, अंशुल गुप्ता, राजभुवन यादव, आलोक कुचिया, सोनू गुप्ता, आकाश सर्राफ, पवन गुप्ता, अरविंद कौरव आचार्य जी, टिंकू कुरेले, धर्मेंद्र अग्रवाल, लोकेंद्र पटेल टिंकू, विनय बिलैया, अरविंद श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता परा, अशोक गुप्ता, शिवम बांदिल, हिमांशु पटेल, गोपाल अग्रवाल, सोनू मैथाने बाले, सोम गुप्ता आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि यह आठवां भंडारा श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल की टीम के अथक प्रयास व समस्त नगरवासियों के सहयोग से सम्पन्न हो पाया है।

नगर परिषद ने भी व्यवस्था में किया सहयोग

नगर परिषद दबोह की ओर से स्वच्छता नोडल प्रभारी एन आर खेंगर के निर्देशन में नगर के मार्गो पर भंडारे को मद्देनजर रखते हुए नगर में सफाई व्यबस्था,प्रकाश व्यवस्था,पानी टैंकर आदि व्यवस्थायें काफी अच्छी तरीके से संभाली गई।जिसके लिए कमेटी के सदस्यों ने श्री खेंगर का धन्यवाद दिया।

प्रशासनिक व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित विशाल भण्डारे के दौरान नगर दबोह थाना निरीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र उचाड़िया ने यातायात व्यवस्था में मोर्चा सम्भाला।जिसके चलते प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही और लगातार पुलिसिंग व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को कोई परेशानी भी नही हुई। जिसके लिए कमेटी ने दबोह पुलिस को भी धन्यवाद दिया।

Headlines Today 24

Related posts

जीवन का सच्चा मार्ग गुरु ही दिखाता है- गगन शर्मा

Headlines Today24

RTO बैरियर पर वाहनों से हो रही अवैध वसूली, वीडियो में देखिए तैनात कर्मचारी कैसे मांग रहे एंट्री फीस

Headlines Today24

गौरी सरोवर के तट पर नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

Headlines Today24