20.9 C
Bhind
October 19, 2025
Headlines Today 24
भिण्डमध्यप्रदेश

मानवता की पाठशाला के सदस्यों ने छोटी दीपावली पर झुग्गी बस्ती में बांटे उपहार

भिण्ड,पवन शर्मा (9340234530)

मानवता की पाठशाला के सदस्यों द्वारा हर साल की तरह इस बार भी छोटी दिवाली पर झुग्गी बस्तियों में बच्चों को उपहार और बड़ों को पूजन सामग्री वितरित की गई ।
वैसे कहने को तो हम सभी अपने अपने घरों को हर त्यौहार पर सजाते हैं। खूब सारी चीजें खरीदकर अपने घर पर लाते हैं, पर क्या कभी हम सभी ने उन लोगों की ओर भी देखा है जो पैसे के अभाव में अपने मन में उठ रही इच्छाओं को दबा कर रह जाते हैं। बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए मानवता की पाठशाला ने प्रति वर्ष हर तीज त्यौहार मनाने की अनूठी पहल की थी जो कि अनवरत जारी है।

आज इसी पहल को जारी रखते हुए मानवता की पाठशाला के सदस्यों ने मिलकर दिवाली पूजन के लिए आवश्यक सामग्री झुग्गी बस्ती में वितरित की ।इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद सदर विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती शैलेश एवं किरार परिवार की बहू श्रीमती रानू ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हर त्यौहार अपने लिए नही बल्कि उन लोगों के लिए, उन लोगों के साथ मनाना चाहिए जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से उन्हें अपने सपनों के साथ समझौता करना पड़ता है। आखिर उन्हें भी दिवाली मनाने पर खुशियां महसूस होनी चाहिए।

पाठशाला के सदस्यों द्वारा सभी को मिठाई, बर्तन, झालर, दिया, बाती तेल, बच्चों के लिए फुलझड़ी पटाखे, एलईडी बल्ब, मोमबत्ती एवं अन्य साज सामान आदि का वितरण किया गया। साथ ही साथ सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
बस्ती के घरों के बाहर सदस्यों द्वारा सुंदर रंगोली भी बनाई गई एवं बच्चों के साथ आतिशबाजी करके उनके चेहरे पर उतरने वाली मुस्कुराहट को ह्रदय से महसूस किया। दीपोत्सव के कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती शैलेश सिंह, श्रीमती रानू ठाकुर ,बबलू सिंधी, प्रभात राजावत, तिलक सिंह भदौरिया, राजेश चौधरी, माधवी चौधरी, रश्मी भदौरिया, गीता कुशवाह, सीमा श्रीवास्तव, रीमा तोमर, निधि जाटव, आशा जैन, रानी जैन, वर्षा चौधरी, रोमा शर्मा, रिंकी जैन, सोनल जैन, सामली जैन, खुशी जैन, वंशिका बालवानी, हेमा जैन ,मैग्गी जैन, दीप्ती त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, राजू गोयल, तान्या राजावत, सपना परमार, आयुषी राजावत, दिव्यम बालवानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Headlines Today 24

Related posts

शहीदों के चित्रों पर पुष्पार्पण कर AIDYO ने साझी शहादत साझी-विरासत कार्यक्रम का किया आयोजन

Headlines Today24

आचार संहिता लगते ही पुलिस आई एक्शन में, वाहनों पर की यह कार्रवाई

Headlines Today24

मास्टर खेलों में राधेगोपाल ने तीन भाइयों और मित्रों के साथ मिलकर जीते 7 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं 3 कांस्य पदक

Headlines Today24