23.2 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
धर्मभिण्ड

परशुराम चल समारोह के लिए समाज के युवाओं ने किया वार्ड क्र.1एवं 2 में जनसंपर्क

परशुराम चल समारोह के लिए समाज के युवाओं ने किया वार्ड क्र.1एवं 2 में जनसंपर्क

भिण्ड,पवन शर्मा

भिंड। 22 अप्रैल को भगवान परशुराम शहर में शहर में 22 अप्रैल को होने वाले परशुराम चल समारोह के लिए ब्राह्मण समाज के युवाओं ने वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम को लेकर समाज के युवा मनीष पुरोहित ने बताया कि हम सब ब्राह्मण युवाओं ने संकल्प लिया है कि इस बार होने वाले परशुराम चल समारोह को भव्यता के साथ शहर में निकालेंगे। इसके लिए हम सब ब्राह्मण युवाओं ने आज वार्ड 1 एवं 2 में घर-घर जाकर वार्ड वासियों को चल समारोह के लिए आमंत्रित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार का चल समारोह भव्यतम होगा।


रविवार को जनसंपर्क में युवा समाजसेवी छूटंकी समाधिया, श्याम सुंदर कटारे, संतोष त्रिपाठी, राजीव शर्मा, अतुल रमेश पाठक, आदित्य पुरखा, नमो जोशी, राघवेंद्र कांकर, मोहित समाधिया, वरुण समाधिया, छोटू मिश्रा, कुलदीप शर्मा, छोटू पटेल, शैलू पुरोहित आदि युवा मौजूद रहे।

Headlines Today 24

Related posts

जिले की 13 में से सात निकायों पर कांग्रेस का कब्जा, 6 भाजपा के खाते में, पढ़िये पूरी डिटेल

Headlines Today24

दिव्यांगों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम, मंत्री से सहायता के इंतजार में कार्यकर्ताओं के पैरों के बीच फंसा दोनों पैरों से दिव्यांग, मायूस होकर लौटा वापस

Headlines Today24

लिफ्ट देकर राहगीरों से ठगी व लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

Headlines Today24