23.2 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
धर्मभिण्ड

जो भक्त सच्चे मन से शिव की आराधना करता है उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है: योगेश्वरानंद महाराज

भिण्ड, पवन शर्मा

भिंड शहर के प्राचीन कुंडेश्वर महादेव मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है। कथा के दूसरे दिन गुरुवार को कथा व्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश्वरानंद महाराज ने शिव महापुराण कथा का वर्णन करते हुए कहा कि शिव कथा सुनने मात्र से ही मानव जीवन धन्य हो जाता है, समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है, शिव की महिमा को कोई भी नहीं जा सकता है, जो भी व्यक्ति उनकी सच्चे मन से आराधना करता है उसके कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। शिव महापुराण कथा का जो अमृत पान करता है या शिव भक्ति करता है उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर जल चढ़ाने मात्र से बाबा प्रसन्न हो जाते हैं और जीवन के जितने भी पाप हैं वह नष्ट हो जाते हैं।

कथा के उपरांत जय शम्भू के जयकारों से पंडाल गूँज उठा। साथ ही गंगा माँ की महा आरती की छटा देखते ही बनी। जिसे देखकर पंडाल में मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने शिव महापुराण कथा श्रवण की।

Headlines Today 24

Related posts

बाढ़ में 20 किलोमीटर बहकर गई भैंस, दबंग सरपंच ने भैंस वापसी के बदले मांगे 50 हजार रुपये, पुलिस ने वापस दिलाई भैंस

Headlines Today24

भगवान परशुराम चल समारोह में सहयोग करने वालों एवं श्रृद्धालुओं का जताया आभार

Headlines Today24

जिला चिकित्सालय में पदस्थ फार्मासिस्ट की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

Headlines Today24