गोहद, मेहगांव में संचालित परीक्षा का किया निरीक्षण
विकासखंड स्तरीय कार्यालय और जिला कार्यालय का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नवांकुर संस्थाओं, मेंटर्स, प्रस्फुटन समितियों के कार्यों की भी समीक्षा की
भिण्ड। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की समस्त नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियां, मेंटर्स और विकासखंड समन्वयको तथा जिला समन्वयक को समग्र ग्राम विकास की अवधारणा लेकर कार्य योजना तैयार करके कार्य करना चाहिए।उक्त कार्य क्षेत्र में दिखाई देगा। परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां बेहतर हैं। वहीं नर्सरी निर्माण, जन सूचना केंद्र, संस्कार केंद्र और वाचनालय निर्माण जैसे कार्य गति के साथ करने होंगे। उक्त बात मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के चंबल संभाग के संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने कही। वह गोहद मेहगांव और भिंड में अपने प्रवास के दौरान जन अभियान परिषद की समस्त इकाइयों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने परिषद की समस्त नवांकुर संस्थाओं प्रस्फुटन समितियों,मेंटर्स और विकासखंड समन्वयकों के कार्यों की तथा जिला कार्यालय के रखरखाव और संधारित पंजीयन का विस्तृत निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विकासखंड समन्वयक और जिला समन्वयक को दिए। इस दौरान उन्होंने कहा राज्य कार्यालय द्वारा जो निर्देश दिए जा रहे हैं उनका अक्षरश: पालन हो यह ध्यान रखना हम सभी की पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी इकाइयां पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करें और लक्ष्य को प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़े।
उनके प्रवास के दौरान गोहद विकासखंड समन्वयक बृजेंद्र शर्मा, मेहगांव विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा और जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदोरिया सहित उक्त विकासखंड की परिषद की इकाइयां भी साथ रही।