22 C
Bhind
November 10, 2025
Headlines Today 24
मध्यप्रदेश

भारतीय सैनिकों द्वारा चीनी सैनिकों की कुटाई का वीडियो हुआ वायरल! देखिये वायरल वीडियो…

अभी हाल ही में तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है, जिसमें संसद में भी जोरदार बहस हुई और यह देश का इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर जमकर हमलावर हो रहा है। लेकिन इसी बीच भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का एक कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें चीनी सेना कटीले तारों के बॉर्डर के दूसरी ओर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रही है। लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें इस कदर कूटा कि शायद वह उसको पुश्तों तक याद रखेंगे। भारतीय सैनिकों द्वारा की गई कुटाई से चीनी सैनिक वापस भागने को मजबूर हुए। वीडियो देखकर भारतीय सैनिकों के शौर्य का अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो वर्ष 2021 का है जो कि अब वायरल हुआ है। अब जो भी हो भारतीय सैनिकों के पराक्रम को देखने के लिए वायरल हुआ वह वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं। तो वीडियो देखें और भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई करें

भारतीय होने पर गर्व गर्व करते हुए कहें कि जरूरत पड़ी तो हम भी बॉर्डर पर चीन हो पाकिस्तान सभी को ऐसा सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।

अब चीन में तो कम्युनिस्ट शासन है तो उन्हें अपने सैनिकों की तुड़ाई पिटाई से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन चीन अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आता। वह बार-बार भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश करता है और हर बार कुट-पिट कर वापस भाग जाता है। अब भागे भी क्यों ना? उसे और उसके सैनिकों को भी पता है कि उसके यहां का सामान कितना टिकाऊ है। सामान भी तभी टिकाऊ होगा न जब लोग टिकाऊ हों। वह केवल भारतीय बॉर्डर पर अपने सैनिकों को कुटने के लिए भेजता रहता है।

Headlines Today 24

Related posts

जब विधायक बोले- मुझे नहीं लगते एसडीएम कलेक्टर कोई, सरकार नहीं अपनी दम पर आया हूँ

Headlines Today24

2009 बैच के यह 14 आईपीएस डीआईजी रैंक पर पदोन्नत, ग्रह विभाग ने जारी किए आदेश

Headlines Today24

कांग्रेस ने पाकिस्तान से कॉपी किया थीम सॉन्ग, चचा जान का पाकिस्तान प्रेम फिर उजागर: डॉ नरोत्तम मिश्रा

Headlines Today24