23.7 C
Bhind
July 15, 2025
Headlines Today 24
क्राइमभिण्ड

बंदूक की नोक पर बदमाशों ने ट्रक ड्राइवरों के साथ की लूटपाट, बदमाशों की गोली से बाल बाल बचा ड्राइवर

भिंड जिले के भिंड-भारौली रोड़ पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात ट्रकों से बंदूक के दम पर लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर वैसली नदी के पुल पर लकड़ियों से रास्ता रोककर लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रकों को लूटा। एक ट्रक ड्राइवर के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर बंदूक से गोली भी चला दी। गनीमत यह रही कि ड्राइवर सीट के नीचे छिप गया जिससे गोली कांच को फोड़ती हुई ड्राइवर सीट को भेदकर केबिन के पिछले हिस्से से बाहर निकल गई। जैसे ही घटना की सूचना भारौली थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे को लगी वैसे ही बिना देर किए हुए वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस फोर्स को आता देखकर बदमाश बीहड़ में कूदकर मौके से फरार हो गए। लोगों का कहना है कि अगर भारौली थाना प्रभारी तुरंत मौके पर ना पहुंचते तो कई और ट्रकों के साथ लूटपाट हो सकती थी। बाद में ड्राइवरों द्वारा लूटपाट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। बताया जा रहा है कि भारौली थाना पुलिस सूचना मिलने के महज 20 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई, जबकि देहात थाना पुलिस डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। इससे देहात थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
दरअसल भिंड-भारौली रोड पर रेत से भरे वाहन चलते हैं, जिसके चलते ड्राइवर्स के पास रेत खरीदने के लिए रुपए भी रहते हैं। और इसी का फायदा उठाकर बदमाशों द्वारा ट्रकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक भारौली तरफ से रेत भरकर आ रहा था, जिसके ड्राइवर से 12 हजार रुपये की लूट की गई। जबकि दूसरा ट्रक भिण्ड की तरफ से रेत भरने के लिए जा रहा था। ऐसे में उसके पास पूरी रकम रेत खरीदने के लिए रखी हुई थी। ऐसे में ड्राइवर ने जब लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने ड्राइवर पर बंदूक तान दी और गोली चला दी। बंदूक ताने जाते ही ड्राइवर नीचे छिप गया जिससे गोली कांच को फोड़ते हुए ड्राइवर केबिन के पीछे के हिस्से को भेदती हुई बाहर निकल गई। गोली चलते ही ड्राइवर दहशत में आ गया और बदमाशों ने उससे रुपये लूट लिए। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश आसपास के ही हैं। क्योंकि उनके द्वारा पहले भी इसी जगह लूट की कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।

 

Headlines Today 24

Related posts

टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर जोर-शोर से शुरू किया प्रचार, कही यह बड़ी बात

Headlines Today24

चौकी झांकरी थाना मौ पुलिस ने शासकीय स्कूल झांकरी पर चलाया हेलमेट, नशा मुक्ति तथा सायबर जागरूकता अभियान

Headlines Today24

31 मई को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के उपलक्ष्य में निकलेगा भव्य चल समारोह- रामशेष बघेल

Headlines Today24