भिण्ड, पवन शर्मा
भिण्ड – अटेर के पुर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष रहे स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के बड़े भाई एवं पूर्व विधायक हेमंत कटारे के ताऊ पूर्व सेवा निवृत शिक्षक रामसनेही कटारे के आकस्मिक निधन पर जिले के कई राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने उनके ग्रह गांव मनेपुरा पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया। श्री कटारे के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचने वालो में पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भगवनदास सैंथिया, कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, संजय भूता, हरिविलास शर्मा, आशुतोष शर्मा, विवेक पचौरी, शंकर पटेल, पहलाद त्यागी, एडवोकेट हरिओम जोशी, रामदुलारे दीक्षित, दीपू दुबे, शैलेंद्र भदौरिया, राजेश शर्मा, जेपी शर्मा ठेकेदार, रामबरण सिंह राजावत, इरफान खान आदि ने संवेदनाएं व्यक्त की।