भिण्ड, पवन शर्मा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व विधायक अटेर हेमंत कटारे की अनुसंशा पर कांग्रेस पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने भिण्ड शहर के वार्ड 39 के पूर्व पार्षद अनुसूचित जाति के संघर्षशील युवा नेता मुकेश गर्ग को भिण्ड जिले का पंचायती राज संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। ये जनकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने दी। मुकेश गर्ग ने अपनी नियुक्ति पर जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश नेतृत्व का अभार व्यक्त करते हुए कहा मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उसे पूर्ण निष्ठा से निभाउंगा और आगामी मिशन 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रति समर्पित रहकर कार्य करूंगा। श्री गर्ग के मनोनयन पर उनके ईष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए शुभाकामनाएं प्रेषित की हैं।