शुक्रवार को CBSE द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में भिण्ड शहर के पत्रकार अनिल शर्मा के सुपुत्र देवम शर्मा ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर माता-पिता एवं परिजनों का नाम रोशन किया है। देवम शर्मा ने यह उपलब्धि विज्ञान संकाय के गणित विषय के साथ हासिल की है।
आपको बता दें कि देवम शर्मा के पिता चौधरी अनिल शर्मा भिण्ड जिले के वरिष्ठ पत्रकार हैं। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा भिण्ड में हुई है। वर्तमान में देवम ग्वालियर के SAINT JOHN VIANNEY स्कूल के छात्र हैं।
देवम की इस सफलता पर उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
देवम ने ना केवल CBSE में अच्छी रैंक प्राप्त की है बल्कि इस रिजल्ट के पहले JEE MAINS में भी पहले ही अटेम्प्ट में बिना किसी ट्यूशन एवं कोचिंग के वह स्थान प्राप्त किया जो हर किसी के बस की बात नहीं है। देवम ने CRL (COMMON RANK LIST) JEE MAINS PAPER 1 को पहले ही प्रयास में पास कर लिया।
