प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में डिलेवरी के दौरान चच्चा बच्चा की मौत परिजनों ने स्टाप नर्स सहित एक प्राइवेट बाई पर लगाया गंभीर एवं मारपीट करने का आरोप मारपीट से बेहाल महिला की प्रसव के कुछ समय बाद हुई मौत मौत होने के बाद स्टाप नर्स ने अपने बचाव में किया मृत महिला को जिला चिकित्सालय रैफर महिला के पति ने बताया कि प्रसव के दौरान हुए बच्चे की भी 10 मिनिट बाद मौत होने के बाद स्टाप नर्स ने उन्हें उसे दफनाने के लिए भेज दिया इधर महिला को अस्पताल से एम्बुलेंस में मेरी बिना मौजदगी में जिला अस्पताल दतिया भेजा प्रसव से स्टाप नर्स सहित अन्य कर्मचारियों पर पैसे लेने का आरोप लेकिन इस में सबसे बड़ी लापरवाही डॉ. की मानी जा रही है
शिवपुरी से कपिल धाकड़ की रिपोर्ट