18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
भिण्डमध्यप्रदेश

“तिलक होली से दिया गया जल संरक्षण का संदेश”

भिण्ड पवन शर्मा

भिंड जिले में स्थित श्री दिगंबर जैन नशिया जी मंदिर में होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान जमकर रंग गुलाल उड़े। इसमें शामिल सामाजिक संस्था श्री दिगंबर जैन सोशल अजितनाथ ग्रुप के सभी परिवारों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी और शपथ ली कि “भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, पानी की कमी से हीन वाली सभी समस्याओं के बारे में हमें अपने आपको जागरुक रखना चाहिये और इसी विषय के साथ सभी ने प्रतिज्ञा ली और जल संरक्षण के लिये एक-साथ आगे आये। उन्होंने कहा कि यह सही कहा गया है कि सभी लोगों का छोटा प्रयास एक बड़ा परिणाम दे सकता है, जैसे कि बूंद-बूंद करके तालाब, नदी और सागर बन सकता है।”


इस कार्यकर्म में ग्रुप के राकेश जैन बच्चू भैया (संरक्षक) ने सफल कार्यकर्म का संचालन किया । अशोक जैन सर्राफ(अध्यक्ष), शैलेन्द्र जैन(योगी) (सचिव), राजेश जैन (कोषाध्यक्ष) ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यकम संयोजक: मुकेश जैन पवैया, मुन्ना जैन, विनय जैन, कु. सलोनी जैन व ग्रुप के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

Headlines Today 24

Related posts

भाजपा लगी है मंथन में, इस पार्टी ने भी मेहगांव में उतारी अपनी उम्मीदवार

Headlines Today24

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ ने रंगोली, हस्ताक्षर अभियान एवं रैली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Headlines Today24

विकास शर्मा बने अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश सचिव

Headlines Today24